return to news
  1. Nvidia Q3 रेवेन्यू करीब दोगुना होकर $35.1B तक पहुंचा, ब्लैकवेल AI चिप शिपमेंट अगले क्वॉर्टर से होगा शुरू

मार्केट न्यूज़

Nvidia Q3 रेवेन्यू करीब दोगुना होकर $35.1B तक पहुंचा, ब्लैकवेल AI चिप शिपमेंट अगले क्वॉर्टर से होगा शुरू

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 21, 2024, 10:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर पूरे जोरों पर है, जिससे Nvidia कंप्यूटिंग में ग्लोबल शिफ्ट आ रहा है। उन्होंने कहा कि Hopper GPU Architecture की डिमांड और ब्लैकवेल चिप, जिसका प्रोडक्शन जारी है, की एंटिसिपेशन अविश्वसनीय है।

AI के दौर में ग्लोबल शिफ्ट

AI के दौर में ग्लोबल शिफ्ट

AI (Artificial Intelligence) चिपमेकर Nvidia का रेवेन्यू कैलेंडर ईयर 2024 के तीसरे क्वार्टर में 94 फीसदी साल-दर-साल (YoY) और 12 फीसदी क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर (QoQ) बढ़कर 35.1 बिलियन डॉलर हो गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी ने 30.8 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड क्वार्टर्ली डेटा सेंटर रेवेन्यू दर्ज किया, जो एक साल पहले के इस पीरियड से 112 फीसदी की बढोतरी और QoQ में 17 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है।

Nvidia की ऑपरेटिंग इनकम सालाना आधार पर 110 फीसदी बढ़कर 21.8 मिलियन डॉलर हो गई, जबकि नेट इनकम 109 फीसदी सालाना बढ़कर 19.3 मिलियन डॉलर हो गई।

AI के दौर में ग्लोबल शिफ्ट

Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर पूरे जोरों पर है, जिससे Nvidia कंप्यूटिंग में ग्लोबल शिफ्ट आ रहा है। उन्होंने कहा कि Hopper GPU Architecture की डिमांड और ब्लैकवेल चिप, जिसका प्रोडक्शन जारी है, की एंटिसिपेशन अविश्वसनीय है।

हुआंग ने कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर इंडस्ट्री, कंपनी और देश को बदल रहा है। वर्कफ्लो को बेहतर करने के लिए और इसमें क्रांति लाने के लिए एजेंटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपना रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिजिकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सफलता के साथ इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स इन्वेस्टमेंट बढ़ रहे हैं। और देश अपने नैशनल आर्टिफिशियल के विकास के महत्व को और बुनियादी ढांचे को लेकर जागरूक हो गए हैं।’

बढ़ी है मांग

Nvidia के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) कोलेट क्रेस ने कहा, ‘बड़े लैंग्वेज मॉडल, रिकमेंडेशन इंजन और जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुप्रयोगों की ट्रेनिंग और अनुमान के लिए हमारे हॉपर कंप्यूटिंग प्लैटफॉर्म की मांग के कारण साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है।’

उन्होंने यह भी बताया कि नेक्स्ट-जनरेशन के ब्लैकवेल चिप्स की शिपमेंट CY24 की चौथे क्वार्टर में शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘हॉपर और ब्लैकवेल दोनों सिस्टम में कुछ सप्लाई बाधाएं हैं, और फाइनेंशियल ईयर 2026 में कई क्वार्टर तक ब्लैकवेल की डिमांड सप्लाई से अधिक होने की उम्मीद है।’

Q4 के लिए Nvidia का आउटलुक

रेवेन्यू लगभग 37.5 बिलियन डॉलर होने की संभावना है। जनरली एक्सेप्टेड अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स (GAAP) और नॉन-जीएएपी ग्रॉस मार्जिन क्रम से 73.0 फीसदी और 73.5 फीसदी होने की संभावना है। कंपनी को जीएएपी और नॉन-जीएएपी ऑपरेटिंग एक्सपेंस क्रम से 4.8 बिलियन डॉलर और 3.4 बिलियन डॉलर के करीब रहने की उम्मीद है।

Nvidia डिवाइडेन्ड अपडेट

कंपनी ने घोषणा की कि वह 5 दिसंबर, 2024 की रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर्स को 27 दिसंबर, 2024 को प्रति इक्विटी शेयर 0.01 डॉलर का क्वार्टर्ली कैश डिवाइडेन्ड का भुगतान करेगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख