return to news
  1. NTPC Q4 Results: नेट प्रॉफिट 22% तक भाग, ₹7,897 करोड़ तक पहुंचा, डिविडेंड को लेकर क्या हुआ फैसला?

मार्केट न्यूज़

NTPC Q4 Results: नेट प्रॉफिट 22% तक भाग, ₹7,897 करोड़ तक पहुंचा, डिविडेंड को लेकर क्या हुआ फैसला?

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 25, 2025, 14:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NTPC ने शनिवार, 24 मई को यह नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में लगभग 22% की तेजी के साथ 7,897.14 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जिसमें इसके उत्पादन बिजनेस से अधिक रेवेन्यू की सपोर्ट मिला मिला।

शेयर सूची

NTPC Q4 नतीजे

NTPC FY25 Q4 नतीजे रहे जबर्दस्त

NTPC FY25 Q4 Results: National Thermal Power Corporation (NTPC) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर यानी कि मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। NTPC ने शनिवार, 24 मई को यह नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में लगभग 22% की तेजी के साथ 7,897.14 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जिसमें इसके उत्पादन बिजनेस से अधिक रेवेन्यू की सपोर्ट मिला मिला। बिजली प्रमुख इस कंपनी ने 2023-24 की जनवरी-मार्च पीरियड में 6,490.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। एनटीपीसी की ने इनकम Q4 FY24 में दर्ज 48,816.55 करोड़ रुपये से लेटेस्ट मार्च क्वार्टर में बढ़कर 51,085.05 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने अकेले उत्पादन बिजनेस से 49,352.99 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया, जो वित्त वर्ष 24 के चौथे क्वार्टर में इस सेगमेंट से अर्जित 47,088.70 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से अधिक है।

पूरे फाइनेंशियल ईयर 25 के लिए, कंपनी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 24 में देखे गए 21,332.45 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 23,953.15 करोड़ रुपये हो गया। कुल इनकम भी FY24 में देखे गए 1,81,165.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,90,862.45 करोड़ रुपये हो गई। FY25 में, सहायक कंपनियों से प्रॉफिट बढ़कर 4,139 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में दर्ज 3,897 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि जॉइंट वेंचर्स से प्रॉफिट का हिस्सा भी मार्च 2025 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर में बढ़कर 2,214 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल-मार्च 2023-24 में 1,636 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

डिविडेंड को लेकर ऐलान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2024-25 के लिए 33.50% (3.35 रुपये प्रति शेयर) का इंटरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आने वाली एजीएम में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है। इंटरिम डिविडेंड 2.50 रुपये प्रति शेयर की दर से पहले इंटरिम डिविडेंड और 10 रुपये फेस वैल्यू के 2.50 रुपये प्रति शेयर की दर से दूसरे इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है, जिसका भुगतान क्रम से नवंबर और फरवरी में किया गया था।

क्षमता में वृद्धि

स्नैपशॉट में, NTPC ने कहा कि इसकी क्षमता FY25 में 3,972 मेगावाट बढ़कर 79,930 मेगावाट हो गई, जो मार्च 2024 तक 75,958 मेगावाट थी। जबकि स्टैंडअलोन क्षमता FY24 में 59,078 मेगावाट से मार्च 2025 तक 335 मेगावाट बढ़कर 59,413 मेगावाट हो गई। साल के दौरान सकल बिजली उत्पादन 372.825 बिलियन यूनिट (बीयू) रहा, जो FY24 में 361.703 बीयू से 3.07% अधिक है। FY25 में साल के लिए औसत टैरिफ ₹4.70/kWh (किलोवाट घंटा) था। कैप्टिव खदानों से बिजली संयंत्रों को कुल कोयला आपूर्ति वित्त वर्ष 25 में 253.26 एमएमटी रही, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 231.64 एमएमटी थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।