return to news
  1. IPO लाने से पहले बढ़ा NSDL का प्रॉफिट, शेयरहोल्डर्स के लिए कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा भी

मार्केट न्यूज़

IPO लाने से पहले बढ़ा NSDL का प्रॉफिट, शेयरहोल्डर्स के लिए कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा भी

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 08:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

National Securities Depository Ltd (NSDL) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाला है। इससे पहले कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है और साथ ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा भी मिला है।

NSDL

नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का बढ़ा प्रॉफिट

National Securities Depository Ltd. (NSDL) जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। NSDL के Initial Public Offering (IPO) आने से पहले कंपनी ने बढ़िया मुनाफा बनाया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर में कंपनी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। मार्च में खत्म हुए FY25 में जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में 79.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

NSDL ने रविवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी नेट इनकम 9.94% बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की जनवरी-मार्च क्वार्टर में 358 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की इनकम 2023-24 की तुलना में 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जानी है।

कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है। पहले कंपनी ने 5.72 करोड़ शेयर का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) यानी कि बिक्री पेशकश पर आधारित होगा। आईपीओ के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक शेयर बेचेंगे।

क्या है NSDL का काम

NSDL सिक्योरिटीज को डीमैट फॉर्म में रखने और ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। फाइनेंशियल ईयर24 में इसके डीमैट अकाउंटहोल्डर्स भारत के 99% से ज्यादा पिन कोड और दुनिया के 186 देशों में थे। कंपनी के पास 63,000 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं, जो हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को कवर करते हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख