return to news
  1. NSDL IPO एलॉटमेंट हो गया फाइनलाइज, BSE, NSE पर ऐसे चेक करें कि आपके अकाउंट में शेयर आए या नहीं?

मार्केट न्यूज़

NSDL IPO एलॉटमेंट हो गया फाइनलाइज, BSE, NSE पर ऐसे चेक करें कि आपके अकाउंट में शेयर आए या नहीं?

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 05, 2025, 08:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NSDL IPO Allotment: एनएसडीएल आईपीओ एलॉटमेंट फाइनलाइज हो चुका है और आप एनएसई और बीएसई की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर एलॉट हुए हैं या नहीं। यहां समझें इसकी स्टेप बाइ स्टेप गाइड।

NSDL IPO

एनएसडीएल आईपीओ का एलॉटमेंट फाइनलाइज हो गया है।

National Securities Depository Limited (NSDL) ने अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खोला था और 1 अगस्त को बिडिंग का आखिरी दिन था। NSDL IPO का एलॉटमेंट फाइनलाइज हो गया है और अब आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको इसके शेयर एलॉट हुए हैं या नहीं? NSDL IPO डेब्यू के लिए तैयार है और 6 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग से पहले आप BSE और NSE की आधिकारिक साइट से चेक कर सकते हैं कि आपको NSDL के शेयर एलॉट हुए हैं या नहीं?

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

NSDL IPO 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। NSDL IPO 1 अगस्त शाम 5:04 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 7.76 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 103.97 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 34.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। NSDL IPO के शेयर आपको मिले हैं या नहीं, ऐसे करें चेक

NSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
नेशनल स्टॉक एक्चेंज पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इसके बाद Equity & SEM IPO bid details पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में NSDL सिलेक्ट करें

अपनी पैन कार्ड डीटेल्स और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें

एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें।

BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इश्यू टाइप में Equity पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में National Securities Depository Limited सिलेक्ट करें

अपनी एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड डीटेल्स दर्ज करें

Captcha वेरिफिकेशन इसके बाद पूरा करें

Search बटन दबाएं और यहां आपको अपनी एलॉटमेंट स्थिति पता चल जाएगी

NSDL IPO डीटेल्स

NSDL IPO 4,011.60 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 5.01 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। एनएसडीएल आईपीओ की बोली 30 जुलाई शुरू होकर 1 अगस्त को खत्म हुई थी। NSDL IPO का प्राइस बैंड 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आवेदन के लिए लॉट साइज 18 रखा गया था। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,680 रुपये (18 शेयर) तय किया गया था। एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (252 शेयर) का है, जिसकी वैल्यू 2,01,600 रुपये रखी गई, और बीएनआईआई के लिए यह 70 लॉट (1,260 शेयर) का है, जिसकी वैल्यू 10,08,000 रुपये है। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 85,000 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है, जो इश्यू प्राइस पर 76 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एनएसडीएल आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख