return to news
  1. IPO अलर्ट: NIS Management और Globtier Infotech में आज से निवेश का मौका, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

मार्केट न्यूज़

IPO अलर्ट: NIS Management और Globtier Infotech में आज से निवेश का मौका, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 25, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NIS Management और Globtier Infotech IPO के जरूरी डेट्स एक जैसे हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद इन IPO निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 2 सितंबर तय की गई है।

ipo

1985 में कोलकाता में शुरू हुई NIS मैनेजमेंट लिमिटेड सुरक्षा और सुविधाओं के प्रबंधन की सेवाएं देती है।

आज 25 अगस्त को दो BSE SME आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इसमें पहली NIS Management कंपनी है, जो कि सिक्योरिटी और फैसिलिटी मैनेजमेंट के बिजनेस में है। वहीं, दूसरी कंपनी Globtier Infotech है, जो कि IT सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इन दोनों आईपीओ में 28 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। NIS Management का इश्यू साइज 60.01 करोड़ रुपये है, जबकि Globtier Infotech 31.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

NIS Management और Globtier Infotech IPO की पूरी डिटेल

विवरणNIS Management IPOGlobtier Infotech IPO
IPO डेट25 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 202525 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹105 से ₹111 प्रति शेयर₹72 प्रति शेयर
लॉट साइज1,200 शेयर1,600 शेयर
सेल प्रकारफ्रेश कैपिटल + ऑफर फॉर सेलफ्रेश कैपिटल + ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज54,06,000 शेयर (₹60.01 करोड़)43,12,000 शेयर (₹31.05 करोड़)
फ्रेश इश्यू0.47 करोड़ शेयर (₹51.75 करोड़)0.38 करोड़ शेयर (₹27.44 करोड़)
ऑफर फॉर सेल0.07 करोड़ शेयर (₹8.26 करोड़)5,00,800 शेयर (₹3.61 करोड़)
लिस्टिंगBSE SMEBSE SME

दोनों IPOs के जरूरी डेट्स

NIS Management और Globtier Infotech IPO के जरूरी डेट्स एक जैसे हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद इन IPO निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 2 सितंबर तय की गई है।

NIS मैनेजमेंट लिमिटेड का बिजनेस

1985 में कोलकाता में शुरू हुई NIS मैनेजमेंट लिमिटेड सुरक्षा और सुविधाओं के प्रबंधन की सेवाएं देती है। कंपनी मैन गार्डिंग (सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराना), इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, फैसिलिटी मैनेजमेंट, पेरोल प्रोसेसिंग और हाउसकीपिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी केवल 5 लोगों के छोटे से समूह से शुरू होकर अब सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और भरोसेमंद संस्था बन चुकी है।

ग्लोबटियर इन्फोटेक लिमिटेड का बिजनेस

2012 में नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थापित ग्लोबटियर इन्फोटेक लिमिटेड एक आईटी और SAP सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। यह व्यवसायों को बेहतर और तेज़ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव वर्कफ्लो पर काम करती है। पिछले एक दशक में, इसने अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन यूजर अनुभव प्रदान करके उद्योग में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख