return to news
  1. Nikita Papers IPO: आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू, निवेश का है प्लान तो जानें हर जरूरी डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Nikita Papers IPO: आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू, निवेश का है प्लान तो जानें हर जरूरी डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 09:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nikita Papers IPO: क्राफ्ट पेपर बनाने वाली कंपनी निकिता पेपर्स का आईपीओ मंगलवार 27 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी का प्लान इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों में लगाने का है। इस इशू पर बोली गुरुवार तक लगेगी और अगले मंगलवार 3 जून को शेयर्स NSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर सकते हैं।

Nikita Papers IPO ₹67.54 करोड़ का इशू है जिसमें सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Nikita Papers IPO ₹67.54 करोड़ का इशू है जिसमें सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Nikita Papers IPO: क्राफ्ट पेपर बनाने वाली कंपनी निकिता पेपर्स का SME आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) मंगलवार, 27 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। ₹67 करोड़ के इस इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। इस बोली गुरुवार 29 मई तक चलेगी। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को सामान्य जरूरतें पूरा करने में लगाने का है।

निकिता पेपर्स आईपीओ में निवेश के पहले ये जरूरी डीटेल्स आपको जाननी चाहिए-

अहम तारीखें

मंगलवार 27 मई से लेकर गुरुवार 29 मई तक लगने वाली बोली के बाद शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट शुक्रवार 30 मई को होगा। जिन निवेशकों की बोली सफल होगी उन्हें मेसेज और ईमेल में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके बाद अगले हफ्ते, सोमवार 2 जून को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर होगा और जो रीफंड लागू होंगे, वो कर दिए जाएंगे। शेयर्स की लिस्टिंग NSE के SME प्लेटफॉर्म पर अगले मंगलवार 3 जून को हो सकती है।

IPO डीटेल्स

इस इशू के लिए निकिता पेपर्स ने प्राइस बैंड ₹95- ₹104 प्रति शेयर का तय किया है। इसमें निवेश के लिए न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.14 लाख की है। यानी निवेश के लिए खुदरा निवेशकों (Retail investors) को कम से कम ₹1.14 लाख के 1200 शेयर्स खरीदने होंगे।

वहीं, HNI (high net individuals) के लिए यह सीमा दोगुनी, यानी 2400 शेयर्स के कुल दो लॉट होगी जिसकी कीमत ₹2.49 लाख होगी। निकिता पेपर्स आईपीओ में निवेश के लिए योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% कोटा रिजर्व किया गया है।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Fast Track Finsec Pvt Ltd हैं जबकि Skyline Financial Services Pvt Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Nikita Papers IPO के जरिए आने वाला कैपिटल पूरी तरह कंपनी के पास ही जाएगा, क्योंकि इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी प्रमोटर्स इसमें शेयर्स के बदले कैपिटल नहीं हासिल करेंगे। कंपनी का प्लान है कि इससे आने वाली राशि में से 74% को वह कैपिटल खर्च में लगाएगी।

इसके अलावा करीब 18.6% हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट खर्च पूरे करने में और 7.5% हिस्सा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

साल 1989 में बनी निकिता पेपर्स 80 से 200 जीएसएम के क्राफ्ट पेपर बनाती है जिनका इस्तेमाल पार्सल रैप करने जैसे कामों में होता है। FY24 में कंपनी के पास 1.3 लाख एमटी की उत्पादन क्षमता थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।