return to news
  1. Nestle India ने प्राइस हाइक के दिए संकेत, शेयरों में उछाल

मार्केट न्यूज़

Nestle India ने प्राइस हाइक के दिए संकेत, शेयरों में उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 25, 2025, 14:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nestle India के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा कि कंपनी कॉफी, कोको और एडिबल ऑयल की बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए कीमतों में मामूली बढ़ोतरी पर विचार करेगी।

शेयर सूची

आज की तेजी के साथ Nestle India का मार्केट कैप बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया।

आज की तेजी के साथ Nestle India का मार्केट कैप बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Nestle India Share Price: नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज 25 फरवरी को खरीदारी देखने को मिल रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2250.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज की तेजी के साथ नेस्ले इंडिया का मार्केट कैप बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,777 रुपये और 52-वीक लो 2,131.50 रुपये है।

क्या है Nestle India में तेजी की वजह?

दरअसल, नेस्ले इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा कि कंपनी कॉफी, कोको और एडिबल ऑयल की बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए कीमतों में मामूली बढ़ोतरी पर विचार करेगी।

सुरेश नारायणन ने 24 फरवरी को मुम्बई में रॉयटर्स से कहा, "जहां भी (प्राइस हाइक) बेहद जरूरी होगी, हमें कुछ प्राइसिंग एक्शन करनी होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि प्राइस हाइक 'जितना संभव हो सके उतनी कम' होगी। नेस्ले इंडिया का कहना है कि सिर्फ कीमतें बढ़ाने से इंडस्ट्री की समस्याएं हल नहीं होंगी, क्योंकि इससे बिक्री पर असर पड़ता है।

एमडी सुरेश नारायण ने कहा कि शहरी इलाकों में उपभोक्ताओं का खर्च घट रहा है और बढ़ती कीमतों के कारण कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है, खासकर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में। सरकार द्वारा आयकर दरों में कटौती से उपभोक्ता खर्च बढ़ने की उम्मीद है, जिसका असर साल की दूसरी छमाही में दिख सकता है।

डिलीवरी सर्विसेज का बढ़ रहा है चलन

भारतीय ग्राहक तेजी से डिलीवरी सर्विसेज (जैसे Swiggy Instamart, Zomato Blinkit, और Zepto) पर खर्च कर रहे हैं, भले ही अर्थव्यवस्था में सुस्ती हो। ये प्लेटफॉर्म ट्रेडिशनल सेल्स चैन से बाजार हिस्सेदारी छीन रहे हैं, लेकिन अभी भी घाटे में चल रहे हैं। नेस्ले इंडिया का मानना है कि भविष्य की ग्रोथ इन बिजनेस मॉडल्स की लंबी अवधि की सस्टेनेबिलिटी पर निर्भर करेगी।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख