मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 14:31 IST
सारांश
NAPS Global India के IPO के तहत 11.88 करोड़ रुपये के 13.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
NAPS Global India IPO: कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11.88 करोड़ रुपये जुटाने का है।
आईपीओ के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 6 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
NAPS ग्लोबल इंडिया के आईपीओ के तहत 11.88 करोड़ रुपये के 13.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% अन्य कैटेगरी के लिए आरक्षित रखा है।
रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1600 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹1,44,000 का निवेश करना होगा। हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स को 3200 शेयरों के लिए मिनिमम ₹2,88,000 का निवेश करना होगा। इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
NAPS ग्लोबल इंडिया के आईपीओ के तहत सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 मार्च को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी, जिसके लिए संभावित तारीख 11 मार्च तय की गई है।
NAPS Global India एक होलसेल इंपोर्टर है, जो टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स (कपड़े और वस्त्र) का बिजनेस करता है। यह महाराष्ट्र में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन का एक प्रमुख हिस्सा है। यह चीन और हांगकांग से कपास और मैन-मेड कपड़े बड़ी मात्रा में आयात करता है। फिर यह कपड़े महाराष्ट्र की गारमेंट बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई करता है।
इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में कपास और बुने हुए कपड़े, सुपर-सॉफ्ट वेल्वेट फैब्रिक, कृत्रिम और लिनेन कपड़े, पुरुषों की शर्ट और टी-शर्ट, महिलाओं के टॉप और बच्चों की जींस शामिल हैं।
वित्त वर्ष | रेवेन्यू | प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स |
---|---|---|
31 दिसंबर 2024 | 52.83 | 1.53 |
31 मार्च 2024 | 47.88 | 1.45 |
31 मार्च 2023 | 26.01 | 0.27 |
31 मार्च 2022 | 13.48 | 0.18 |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख