return to news
  1. New Fund Offers: जून 2025 में 9 NFO में पैसा लगाने का शानदार मौका, चेक करें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

New Fund Offers: जून 2025 में 9 NFO में पैसा लगाने का शानदार मौका, चेक करें पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 14:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

New Fund Offers: जब कोई नया म्यूचुअल फंड पहली बार शुरू होता है, तो निवेशकों को सीमित समय के लिए तय कीमत पर उसमें निवेश करने का मौका दिया जाता है। ये ऑफर आमतौर पर 15 से 30 दिनों के लिए खुले रहते हैं। इसके बाद, ज्यादातर फंड ओपन-एंडेड हो जाते हैं।

Mutual funds

Mutual funds: जून 2025 में कुल 9 NFO में निवेश का मौका है।

Mutual Funds: कई म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजछमेंट कंपनियां (AMC) न्यू फंड ऑफर (NFO) पेश कर रही हैं। ये NFO जून 2025 में सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। जब कोई नया म्यूचुअल फंड पहली बार शुरू होता है, तो निवेशकों को सीमित समय के लिए तय कीमत पर उसमें निवेश करने का मौका दिया जाता है। ये ऑफर आमतौर पर 15 से 30 दिनों के लिए खुले रहते हैं। इसके बाद, ज्यादातर फंड ओपन-एंडेड हो जाते हैं, यानी निवेशक कभी भी उसमें पैसा लगा या निकाल सकते हैं।

1. DSP Nifty Healthcare Index Fund

यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करता है। इसकी शुरुआत 2 जून 2025 को हुई और यह 16 जून तक खुलेगा। NFO के दौरान कम से कम ₹100 का निवेश किया जा सकता है।

2. DSP Nifty IT Index Fund

यह भी एक इंडेक्स फंड है जो आईटी सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश करता है। इसकी भी शुरुआत 2 जून को हुई और बंद होने की तारीख 16 जून है। निवेश की न्यूनतम राशि ₹100 है।

3. Groww Nifty 500 Low Volatility 50 ETF

यह फंड ऐसे शेयरों में निवेश करता है जिनमें उतार-चढ़ाव कम होता है। यह 28 मई से खुला है और 11 जून को बंद होगा। इसमें कम से कम ₹500 और फिर ₹1 के गुणक में निवेश किया जा सकता है।

4. Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund

यह फंड BSE की 1000 कंपनियों में निवेश करता है। इसकी शुरुआत 5 जून को हुई और यह 19 जून तक खुला रहेगा। इसमें ₹500 का न्यूनतम निवेश है। अगर आपने फंड मिलने के 15 दिन के भीतर पैसा निकाला तो 1% एग्जिट लोड लगेगा।

5. Nippon India Income Plus Arbitrage Active Fund of Fund

यह एक हाइब्रिड (मिश्रित) फंड है जो अन्य फंड्स में निवेश करता है। यह 2 जून से 11 जून तक खुलेगा और ₹500 से निवेश किया जा सकता है।

6. Samco Large & Mid Cap Fund

यह फंड बड़े और मिड-साइज कंपनियों में निवेश करता है। लॉन्च 5 जून को हुआ और 19 जून को बंद होगा। ₹5000 न्यूनतम निवेश है। पहले 12 महीने में 10% तक के निवेश पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा, लेकिन उससे ज्यादा निकालने पर 1% लगेगा। 12 महीने बाद कोई चार्ज नहीं है।

7. Tata Nifty Midcap 150 Index Fund

यह मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है। इसकी शुरुआत 2 जून को हुई और 16 जून को बंद होगा। ₹5000 का न्यूनतम निवेश है। 15 दिन के भीतर निकासी पर 0.25% एग्जिट लोड लगेगा।

8. UNIFI LIQUID FUND

यह एक लिक्विड फंड है, यानी अल्पकालिक निवेश के लिए उपयुक्त। लॉन्च 4 जून और बंद 6 जून को। ₹5000 से निवेश शुरू हो सकता है। पहले 6 दिन तक आंशिक एग्जिट लोड है जो हर दिन घटता जाता है, लेकिन 7वें दिन से कोई चार्ज नहीं लगता।

9. Union Income Plus Arbitrage Active FoF

यह एक फंड-ऑफ-फंड स्कीम है जो 22 मई से 5 जून तक के लिए खुली है। ₹1000 से इसमें निवेश किया जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।