मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 11:24 IST
सारांश
Multibagger Stock: फरवरी 2020 में Transformers and Rectifiers के एक शेयर की कीमत महज 4.24 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 385.90 रुपये पर पहुंच गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 91 गुना बढ़ा है
Multibagger Stock: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया के शेयरों में आज 19 फरवरी को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।
दरअसल, कंपनी को 166.5 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,583.40 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 650.23 रुपये और 52-वीक लो 151 रुपये है।
18 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई फाइलिंग में, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) ने कहा कि उसे TBCB प्रोजेक्ट्स के लिए Hyosung T&D India से ₹166.45 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर के तहत सिंगल-फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर और सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई की जानी है। इस ऑर्डर को अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा किया जाना है।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) ने कहा, "कंपनी हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट और सर्विसेज देने के लिए कमिटेड है और समय के साथ इसने खुद को देश में ट्रांसफॉर्मर्स के लीडिंग मैन्युफैक्चरर्स के रूप में स्थापित किया है।"
इस बीच, 17 फरवरी को ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) ने घोषणा की थी कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी तारिल स्विचगियर प्राइवेट लिमिटेड ने 245 केवी हाई वोल्टेज बुशिंग लॉन्च की है।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से यह शेयर दबाव में है। पिछले एक महीने में करीब 28 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।
दूसरी ओर, पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 9000 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। फरवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 4.24 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 385.90 रुपये पर पहुंच गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 91 गुना बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: - इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें। अपस्टॉक्स की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख