मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 12:17 IST
सारांश
MTNL Share Price: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,072 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 101.88 रुपये और 52-वीक लो 31.24 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी करीब 52 फीसदी नीचे है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 601 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।
शेयर सूची
MTNL Share: पिछले एक साल में इसने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,072 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 101.88 रुपये और 52-वीक लो 31.24 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी करीब 52 फीसदी नीचे है।
दरअसल, सरकार ने संसद में बताया कि MTNL ने जनवरी 2025 तक जमीन और बिल्डिंग एसेट्स को बेचकर 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं। सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियों- BSNL और MTNL ने 2019 से भूमि, भवन, टावर और फाइबर के मौद्रीकरण से कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं।
संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने जनवरी, 2025 तक भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से 2,387.82 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं।
चंद्रशेखर ने लिखित जवाब में कहा, “बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं भूमि और बिल्डिंग एसेट्स का मौद्रीकरण कर रहे हैं, जिनकी निकट भविष्य में उनके अपने उपयोग के लिए जरूरत नहीं है और जिनके स्वामित्व को ट्रांसफर करने का अधिकार उनके पास है।”
जवाब के अनुसार, जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर सहित बंद एसेट्स के मुद्रीकरण से बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। चंद्रशेखर ने कहा, “एसेट्स का मुद्रीकरण सरकार की मंजूर नीति के अनुसार किया जा रहा है और सार्वजनिक उपक्रमों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।”
MTNL के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह करीब 18 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक निवेशकों को 5 फीसदी का नुकसान हुआ है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 601 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख