return to news
  1. Mphasis के शेयरों में ₹4626 करोड़ की ब्लॉक डील, 1.8 करोड़ शयरों का हुआ लेन-देन

मार्केट न्यूज़

Mphasis के शेयरों में ₹4626 करोड़ की ब्लॉक डील, 1.8 करोड़ शयरों का हुआ लेन-देन

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 12:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mphasis Block Deal: ब्लॉक डील 2570 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होने की उम्मीद है, जो कि सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 4.4 फीसदी डिस्काउंट है। इससे बिक्री की वैल्यू लगभग 4626 करोड़ रुपये होगी। सेलर द्वारा आगे हिस्सेदारी बेचने पर 180 दिन का लॉक-इन लागू होगा। सिटीग्रुप इस ट्रांजैक्शन का मर्चेंट बैंकर है।

शेयर सूची

Mphasis share

Mphasis share: ब्लॉक डील के बाद आज आईटी कंपनी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

Mphasis Block Deal: आईटी सेक्टर की कंपनी Mphasis के शेयरों में आज 18 नवंबर को 1.8 करोड़ शेयरों की एक बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। यह कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 9.5 फीसदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लॉक डील में प्रमोटर Blackstone ने शेयरों की बिकवाली की है। इस बीच यह स्टॉक BSE पर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 2665 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50,719.41 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,239.55 रुपये और 52-वीक लो 2,025.05 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेलर एम्फैसिस का प्रमोटर ब्लैकस्टोन हो सकता है। इसने अपनी एंटिटी BCP Topco IX Pte. Ltd. के जरिए स्टेक बेची है, जिसके पास सितंबर तिमाही तक कंपनी में 40.1 परसेंट हिस्सेदारी थी।

ब्लॉक डील 2570 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होने की उम्मीद है, जो कि सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 4.4 फीसदी डिस्काउंट है। इससे बिक्री की वैल्यू लगभग 4626 करोड़ रुपये होगी। सेलर द्वारा आगे हिस्सेदारी बेचने पर 180 दिन का लॉक-इन लागू होगा। सिटीग्रुप इस ट्रांजैक्शन का मर्चेंट बैंकर है।

Blackstone की ओर से एक और बड़ी हिस्सेदारी

अगर ये बात सच होती है, तो ये Blackstone की ओर से एक और बड़ी हिस्सेदारी बिक्री होगी। इससे पहले भी, जून 2024 में Blackstone ने करीब 15.6% हिस्सेदारी 7,066 करोड़ रुपये में बेची थी। Blackstone 2016 से कंपनी का बड़ा शेयरधारक रहा है और 2021 में उसने कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेने के लिए 2.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। Mphasis आईटी सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है, जो cloud, digital solutions और BFSI सेक्टर में अच्छी पकड़ रखती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख