return to news
  1. Midwest IPO: 88 गुना सब्सक्राइब, आज अलॉटमेंट का दिन! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Midwest IPO: 88 गुना सब्सक्राइब, आज अलॉटमेंट का दिन! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 09:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Midwest IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होगा। इसे 88 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशक BSE, NSE और रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होगी।

Midwest IPO had a price band of ₹1,014 to ₹1,065 per share. | Image: Shutterstock

Midwest IPO Allotment ऐसे चेक करें | Image: Shutterstock

क्वार्ट्ज प्रोसेसर कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड (Midwest Limited) के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। इस इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल किया जाएगा। अलॉटमेंट की घोषणा आज देर शाम तक होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए बोली लगाई थी, वे BSE, NSE और इश्यू के ऑफिशियल रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

मिडवेस्ट लिमिटेड के इस IPO को निवेशकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू को कुल 87.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 31,17,460 शेयर ऑफर पर रखे थे, जबकि बोलियां 27,39,83,920 शेयरों के लिए प्राप्त हुईं। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 139.87 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 168.07 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 24.26 गुना भरा था।

क्या चल रहा है GMP?

अलॉटमेंट से पहले, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर अच्छा माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिडवेस्ट लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर 1,166 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 1,014 रुपये से 1,065 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस हिसाब से, 1,065 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 101 रुपये या 9.48% है। यह इस बात का संकेत है कि शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से लगभग 9-10% ऊपर हो सकती है।

कब होगी लिस्टिंग?

अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे कल (21 अक्टूबर) से रिफंड होने शुरू हो जाएंगे। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 22 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। मिडवेस्ट लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे होगी।

KFin Technologies पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

सबसे पहले रजिस्ट्रार KFin Technologies के IPO स्टेटस लिंक (https://www.google.com/search?q=ipostatus.kfintech.com) पर जाएं।

वहां 'Select IPO' मेन्यू से 'Midwest Ltd' चुनें।

इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या PAN कार्ड नंबर, इन तीनों में से कोई एक जानकारी दर्ज करें।

कैप्चा कोड भरें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख