मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड December 03, 2025, 08:51 IST
सारांश
Meesho IPO Open: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का 5,421 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 3 दिसंबर से खुल गया है। निवेशक 5 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने 105 से 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल, वित्तीय हालत और जोखिम को समझना बहुत जरूरी है।

Meesho IPO: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो शेयर बाजार में एंट्री ले रहा है।
Meesho IPO Open: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 3 दिसंबर से एक और बड़ा आईपीओ खुल गया है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनी 'मीशो' (Meesho) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आई है। यह आईपीओ 5 दिसंबर तक खुला रहेगा। मीशो ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। लेकिन किसी भी कंपनी में सिर्फ उसका नाम सुनकर पैसा लगाना समझदारी नहीं है। स्मार्ट निवेशक के तौर पर आपको कंपनी की पूरी कुंडली पता होनी चाहिए। आइए जानते हैं मीशो आईपीओ से जुड़ी वो 4 अहम बातें, जिन्हें जाने बिना निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
मीशो ने अपने आईपीओ के लिए 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एक लॉट में 135 शेयर रखे गए हैं। अगर आप खुदरा निवेशक हैं, तो आपको कम से कम एक लॉट के लिए 14,985 रुपये (अपर प्राइस बैंड के हिसाब से) लगाने होंगे। कंपनी बाजार से कुल 5,421 करोड़ रुपये जुटा रही है। इसमें 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 1,171 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे।
निवेश का फैसला लेने से पहले कंपनी की बैलेंस शीट देखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। मीशो एक नए जमाने की टेक कंपनी है। पिछले कुछ सालों में इसकी कमाई (रेवेन्यू) में जबरदस्त उछाल आया है क्योंकि इसने छोटे शहरों में अपनी पैठ जमाई है। हालांकि, मुनाफे के मामले में स्थिति थोड़ी मिश्रित है। कंपनी ने हाल ही में अपने घाटे को कम करने में सफलता पाई है और मुनाफे की राह पर लौटी है, लेकिन यह अभी भी पूरी तरह से स्थिर मुनाफे वाली कंपनी नहीं बनी है, जैसा कि पुरानी कंपनियां होती हैं। ई-कॉमर्स सेक्टर में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गजों के सामने टिके रहने के लिए कंपनी को लगातार पैसा खर्च करना पड़ता है। इसलिए अगर आप निवेश कर रहे हैं, तो लंबी अवधि का नजरिया और जोखिम उठाने की क्षमता जरूर रखें।
मीशो इस आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल तकनीक को बेहतर बनाने में करेगी। कंपनी 4,250 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से मिली रकम को क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की क्षमता बढाने पर खर्च करेगी। इसके अलावा, कंपनी का इरादा नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर भी बड़ा खर्च करने का है। कुछ पैसा भविष्य में दूसरी छोटी कंपनियों को खरीदने (अधिग्रहण) के लिए भी रखा जाएगा।
निवेशकों के लिए सबसे उत्साहजनक खबर ग्रे मार्केट से आ रही है, जो शानदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रही है। ताजा आंकड़ों (3 दिसंबर, सुबह 7:31 बजे तक) के मुताबिक, मीशो का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 49 रुपये पर चल रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप 111 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर शेयर खरीदते हैं, तो बाजार में इसकी लिस्टिंग 160 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को पहले ही दिन करीब 44.14 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। यह जीएमपी संकेत देता है कि बाजार में इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी जोश है और मांग बहुत मजबूत है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।