return to news
  1. Medistep Healthcare IPO subscription: एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब, समझिए कंपनी का बिजनेस और फाइनेंशियल

मार्केट न्यूज़

Medistep Healthcare IPO subscription: एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब, समझिए कंपनी का बिजनेस और फाइनेंशियल

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 11:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Medistep Healthcare IPO: मेडिस्टेप हेल्थकेयर सैनिटरी पैड और एनर्जी पाउडर बनाने का काम करती है। इस NSE SME इश्यू में 12 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 16.10 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Medistep Healthcare IPO

Medistep Healthcare IPO: कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 16.10 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Medistep Healthcare IPO: मेडिस्टेप हेल्थकेयर के आईपीओ में निवेशकों की ओर से जमकर निवेश हो रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यानी 8 अगस्त को यह पब्लिक इश्यू एक घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE की वेबसाइट के मुताबिक रिपोर्ट लिखे जाने के समय तक इसे 2.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे कुल 1.02 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 37.44 लाख शेयर थे।

Medistep Healthcare IPO के बारे में

मेडिस्टेप हेल्थकेयर सैनिटरी पैड और एनर्जी पाउडर बनाने का काम करती है। इस NSE SME इश्यू में 12 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 16.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें कुल 37.44 लाख नए शेयर जारी किए गए, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका इश्यू प्राइस ₹43 प्रति शेयर तय किया गया है।

डिटेलजानकारी
आईपीओ तारीख8 अगस्त 2025 से 12 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस₹43 प्रति शेयर
लॉट साइज3,000 शेयर
बिक्री टाइपफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज37,44,000 शेयर (₹16.10 करोड़)
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व1,89,000 शेयर (₹0.8127 करोड़)
पब्लिक के लिए नेट ऑफर35,55,000 शेयर (₹15.29 करोड़)
लिस्टिंगNSE SME

Medistep Healthcare IPO के जरूरी डेट्स

इवेंटतारीख
शेयरों का अलॉटमेंटबुध, 13 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतगुरु, 14 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमागुरु, 14 अगस्त 2025
लिस्टिंग तारीखसोम, 18 अगस्त 2025

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

मेडिस्टेप हेल्थकेयर के आईपीओ के तहत नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा। प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए भी पैसे खर्च करने की योजना है। वहीं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।

मेडिस्टेप हेल्थकेयर के MD गिरधारी लाल प्रजापति ने कहा, "आईपीओ से प्राप्त राशि रणनीतिक रूप से हमारे विस्तार प्रयासों का समर्थन करेगी और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में हमारी मौजूदगी को मजबूत करेगी। हमारा डायवर्सिफाइड और बढ़ता प्रोडक्ट पोर्टफोलियो हमें हेल्थ एंड हाइजीन सॉल्यूशन की बढ़ती ग्लोबल और घरेलू मांग का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।"

Medistep Healthcare का बिजनेस

जून 2023 में बनी Medistep Healthcare Limited एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो सैनिटरी पैड, एनर्जी पाउडर और कई तरह की दवाइयां, न्यूट्रास्यूटिकल, इंटीमेट और सर्जिकल प्रोडक्ट बनाती है। यह कंपनी क्वालिटी पर ध्यान देती है और अपने प्रोडक्ट की रेंज बढ़ाने के लिए पब्लिक (गैर-सरकारी) कंपनी के रूप में काम कर रही है।

Medistep Healthcare का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

विवरण31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स22.9914.9614.66
कुल इनकम49.6639.0827.74
PAT4.143.330.92
EBITDA5.604.541.34
नेट वर्थ16.8311.691.07
रिजर्व एंड सरप्लस6.376.79-
कुल उधार0.640.330.53
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.