return to news
  1. Medi Assist Block Deal: शेयरों में ₹578 करोड़ की ब्लॉक डील, 11% उछल गए शेयर

मार्केट न्यूज़

Medi Assist Block Deal: शेयरों में ₹578 करोड़ की ब्लॉक डील, 11% उछल गए शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 12, 2025, 10:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Medi Assist Block Deal: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयर 23 जनवरी 2024 को ₹418 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 11% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इस आईपीओ को अंतिम दिन तक 16.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

शेयर सूची

Medi Assist Block Deal

Medi Assist Block Deal: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का यह ब्लॉक डील कुल ₹578 करोड़ का था।

Medi Assist Block Deal: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयरों में ब्लॉक डील के बीच आज 12 अगस्त को तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर BSE पर करीब 11 फीसदी की बढ़त के साथ 583.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक डील के तहत मेडी असिस्ट के शेयरों में प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 1.10 करोड़ शेयरों या 15.67% इक्विटी का लेनदेन हुआ।

Medi Assist Block Deal के बारे में

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का यह ब्लॉक डील कुल ₹578 करोड़ का था, जिसमें ₹523 प्रति शेयर के भाव पर शेयरों की खरीद-बिक्री की गई। इससे पहले, रिपोर्ट में कहा गया था कि बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिए 15.7% हिस्सेदारी बेचेगी।

फ्लोर प्राइस ₹507 प्रति शेयर तय किया गया था, जो पिछले कारोबारी मूल्य से 4% कम है। ऑफर का साइज ₹560 करोड़ या 1.1 करोड़ शेयर बताया गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह बेसेमर इंडिया का एक क्लीनआउट ट्रेड होगा। डील के बाद प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 4.88% रह जाएगी।

Medi Assist के शेयर जनवरी 2024 में हुए थे लिस्ट

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयर 23 जनवरी 2024 को ₹418 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 11% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 11.24% बढ़कर ₹465 पर लिस्ट हुआ। इसके बाद यह 13.35% बढ़कर ₹473.80 पर पहुंच गया।

NSE पर कंपनी के शेयर ने 10.05% की बढ़त के साथ ₹460 पर कारोबार शुरू किया। इस आईपीओ को अंतिम दिन तक 16.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। मेडी असिस्ट 1,069 शहरों और 31 राज्यों में 18,000 से अधिक अस्पतालों को कवर करता है और इसके 35 बीमाकर्ता पार्टनर हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।