return to news
  1. SEBI चेयरमैन के एक ऐलान के बाद MCX ने रचा इतिहास, निवेशक गदगद, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर

मार्केट न्यूज़

SEBI चेयरमैन के एक ऐलान के बाद MCX ने रचा इतिहास, निवेशक गदगद, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 22, 2025, 15:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

MCX के शेयर 10,830 रुपये के नए लाइफ हाई पर पहुंच गए हैं। सेबी चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय ने कमोडिटी मार्केट में बैंकों और बीमा कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए आरबीआई और इरडा के साथ चर्चा शुरू की है।

MCX shares 22 dec

MCX के शेयर में आज रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। | Image: Shutterstock

आज भारतीय शेयर बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोपहर तक कंपनी के शेयर 5% से अधिक बढ़कर 10,830 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। इस तेजी की मुख्य वजह सेबी (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय का वह बयान है, जिसमें उन्होंने गैर-कृषि कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट की समीक्षा के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने की बात कही है। पांडेय ने बताया कि यह वर्किंग ग्रुप बहुत जल्द अधिसूचित किया जाएगा और इसका उद्देश्य बाजार के नियमों को और अधिक सरल और प्रभावी बनाना है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है प्लान?

सीपीएआई (CPAI) के 11वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए सेबी प्रमुख ने कहा कि वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इरडा (IRDAI) के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि कमोडिटी मार्केट में बैंकों और बीमा कंपनियों का प्रवेश आसान हो सके। उनका मानना है कि संस्थागत निवेशकों के आने से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और हेजिंग करना ज्यादा आकर्षक हो जाएगा। इसके अलावा, सेबी ने जीएसटी (GST) से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए सरकार और जीएसटी काउंसिल के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया है, जिससे कमोडिटी की डिलीवरी और रसीद प्रक्रिया में आ रही बाधाएं दूर हो सकें।

कृषि कमोडिटी पर पाबंदी हटने की उम्मीद

बाजार में इस बात की भी चर्चा है कि सेबी जल्द ही सात कृषि वस्तुओं, जिनमें धान, गेहूं और क्रूड पाम ऑयल शामिल हैं, पर लगे डेरिवेटिव ट्रेडिंग के प्रतिबंध को हटाने की सिफारिश कर सकता है। 2021 से इन पर बार-बार प्रतिबंध लगाया जाता रहा है, लेकिन हालिया रिपोर्टों के अनुसार, सेबी का मानना है कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग का जमीनी कीमतों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। अगले साल की शुरुआत में पेश होने वाली अंतिम रिपोर्ट में इन प्रतिबंधों में ढील देने के सुझाव दिए जा सकते हैं, जिससे बाजार में और भी ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिल सकता है।

सोने और चांदी ने रचा नया इतिहास

MCX के शेयरों में तेजी को कीमती धातुओं के रिकॉर्ड भाव से भी सहारा मिला है। घरेलू बाजार में सोना (फरवरी डिलीवरी) 1,35,824 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों ने भी बड़ी छलांग लगाते हुए 2,14,583 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, डॉलर की कमजोरी और अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर खींचा है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक अनिश्चितता बनी रहेगी, बुलियन मार्केट और MCX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी का दौर जारी रह सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख