return to news
  1. Mazagon Dock OFS: सरकार बेचेगी 4.83% हिस्सेदारी, डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका, चेक डेट्स

मार्केट न्यूज़

Mazagon Dock OFS: सरकार बेचेगी 4.83% हिस्सेदारी, डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका, चेक डेट्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 02:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mazagon Dock के OFS में पात्र कर्मचारियों के लिए 50000 शेयर (ऑफर का 0.26%) रिजर्व हैं, जो 5 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उनके लिए ऑफर में 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है।

शेयर सूची

Mazagon Dock Shipbuilders OFS: इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए Mazagon Dock का OFS 4 अप्रैल को खुलेगा।

Mazagon Dock Shipbuilders OFS: इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए Mazagon Dock का OFS 4 अप्रैल को खुलेगा।

Mazagon Dock Shipbuilders OFS: पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 4.83% तक हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। योजना के तहत सरकार शुरू में लगभग 2.83 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और अगर इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो सरकार अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी सुरक्षित रख रही है। इससे कुल हिस्सेदारी बिक्री 4.83% हो जाएगी।

रिटेल निवेशक कब से कर सकेंगे निवेश?

इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए Mazagon Dock का OFS 4 अप्रैल को खुलेगा। वहीं, रिटेल निवेशक और कर्मचारी 7 अप्रैल को इसके लिए बोली लगा सकते हैं। फ्लोर प्राइस 2,525 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से लगभग 8 फीसदी कम है।

Mazagon Dock के OFS में पात्र कर्मचारियों के लिए 50000 शेयर (ऑफर का 0.26%) रिजर्व हैं, जो 5 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उनके लिए ऑफर में 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है।

Mazagon Dock OFS से जुड़ी तमाम डीटेल

OFS का प्रबंधन IDBI कैपिटल मार्केट्स द्वारा किया जाएगा और BSE तथा NSE पर आयोजित किया जाएगा। अगर मांग कम रहती है या निपटान संबंधी शर्तें पूरी नहीं होती है तो सरकार प्रस्ताव को रद्द करने का अधिकार रखती है।

इस OFS से सरकार को सेबी के पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी। 4 अप्रैल को नॉन-रिटेल पार्टिसिपेंट्स या इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को यह विकल्प मिलेगा कि वे आवंटित न हुई बोलियों को अगले दिन तक आगे बढ़ा सकें। इसके अलावा, 7 अप्रैल को खुदरा निवेशक, कर्मचारी और वे नॉन-रिटेल निवेशक जो अपनी बोलियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे बोलियां लगा सकते हैं।

25% शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित होंगे, बशर्ते वे फ्लोर प्राइस या उससे अधिक पर बोली लगाएं। अगर किसी कैटेगरी में शेयर नहीं बिकते हैं, तो उन्हें अन्य एलिजिबल बिडर्स को आवंटित किया जाएगा। मझगांव डॉक भारत के डिफेंस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख