return to news
  1. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अमीर कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप ₹1.65 लाख करोड़ घटा, HDFC को सबसे तगड़ा नुकसान

मार्केट न्यूज़

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अमीर कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप ₹1.65 लाख करोड़ घटा, HDFC को सबसे तगड़ा नुकसान

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 15, 2025, 12:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

स्थानीय शेयर मार्केट में सुस्ती के रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अमीर कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,65,501.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सेंसेक्स

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण 1.65 लाख करोड़ रुपये घटा

भारतीय शेयर मार्केट के लिए बीता हुआ सप्ताह कुछ खास नहीं रहा। शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। स्थानीय शेयर मार्केट में सुस्ती के रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अमीर कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,65,501.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक को झेलना पड़ा। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,070.39 अंक यानी 1.30% टूट गया।

पिछले सप्ताह में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिली।

इन आठ कंपनियों को पहुंचा काफी नुकसान

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 47,075.97 करोड़ रुपये घटकर 14,68,777.88 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 30,677.44 करोड़ रुपये घटकर 10,10,375.63 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट पोजिशन 21,516.63 करोड़ रुपये घटकर 19,31,963.46 करोड़ रुपये रही। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वैल्यूएशन 18,250.85 करोड़ रुपये घटकर 7,07,186.89 करोड़ रुपये रह गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मार्केट कैप में 16,388.4 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,44,893.71 करोड़ रुपये पर आ गई। भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 15,481.22 करोड़ रुपये घटकर 10,50,413.33 करोड़ रुपये रही। एलआईसी की मार्केट पोजिशन 13,693.62 करोड़ रुपये घटकर 5,93,379.66 करोड़ रुपये पर आ गई। बजाज फाइनेंस की वैल्यूएशन 2,417.36 करोड़ रुपये घटकर 5,80,052.09 करोड़ रुपये रही।

TCS और Infosys को हुआ फायदा

इस रुख के उलट टीसीएस की मार्केट पोजिशन 22,215.06 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,190.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इन्फोसिस की वैल्यूएशन 15,578.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,65,318.03 करोड़ रुपये रही।

सेंसेक्स टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रम से एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।