मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 27, 2024, 11:33 IST
सारांश
Mamata Machinery IPO Listing: सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। तीन दिन के सब्सक्रिप्शन पीरियड में 194.95 गुना बुकिंग हुई थी।
प्लास्टिक पैकेजिंग, पाउच वगैरह के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है कंपनी
बैग और पाउच-मेकिंग के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाने वाली कंपनी Mamata Machinery के शेयर्स ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को स्टॉक मार्केट पर धमाकेदार एंट्री मारी है। कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 146.91% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। ₹243 के इशू प्राइस के मुकाबले लिस्ट होने के बाद शेयर्स की कीमत ₹600 पर पहुंच गई।
सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। तीन दिन के सब्सक्रिप्शन पीरियड में 194.95 गुना बुकिंग हुई थी। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹53.56 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था।
₹179.39 करोड़ के इस IPO में कोई नए शेयर्स नहीं हैं और यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा कंपनी को नहीं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243/शेयर के बीच तय किया गया है।
यह बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें ₹10/इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू है। खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 61 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹14,030 है। यानी उन्हें इतना न्यूनतम निवेश करना ही होगा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी की आमदनी ₹236.61 करोड़ थी। नेट प्रॉफिट ₹36.13 करोड़ का था। इसके पहले वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कंपनी की आमदनी ₹200.87 करोड़ थी जबकि नेट प्रॉफिट ₹22.51 करोड़ का था। वहीं, FY22 में कंपनी की आमदनी ₹192.25 करोड़ था और नेट प्रॉफिट ₹21.7 करोड़ था।
Mamata Machinery पैकेजिंग के लिए जरूरी अडवांस्ड मशीनरी बनाती है। यह फूड, FMCG, ई-कॉमर्स और कपड़ों की पैकेजिंंग जैसी जरूरतों के लिए पैकेजिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देती है। इसके प्रॉडक्ट्स Vega और Win नाम के ब्रांड्स के तहत आते हैं। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज भारत में अहमदाबाद और अमेरिका में फ्लोरिडा में हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख