मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 24, 2024, 11:21 IST
सारांश
इस IPO में कोई नए शेयर्स नहीं हैं और यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा कंपनी को नहीं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243/शेयर का रखा गया है।
प्लास्टिक पैकेजिंग, पाउच वगैरह के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है कंपनी
ऑफर पर दिए गए 51.78 लाख शेयर्स के मुकाबले 100.94 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी। ₹179.39 करोड़ के IPO में सबसे ज्यादा दिलचस्पी गैर-संस्थागत निवेशकों ने दिखाई जिनका कोटा 274.38 गुना सब्सकाइब किया गया। Qualified institutional buyers (QIBs) ने भी 235.88 गुना और खुदरा निवेशकों ने 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन किया। इससे पहले ऐकंर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹53.56 करोड़ जुटा लिए थे।
Mamata Machinery IPO में बोली लगाने वाले निवेशक अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-नए यूजर्स रजिस्टर करें, पुराने यूजर्स साइन इन करें।
-IPO के नामों में से 'Mamata Machinery Ltd' सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर और PAN एंटर करें।
-सबमिट करें।
-ड्रॉपडाउन से Mamata Machinery Ltd सिलेक्ट करें।
-अपना PAN, ऐप्लिकेशन नंबर, DP ID या अकाउंट नंबर एंटर करें।
-वेरिफिकेशन के लिए डीटेल्स एंटर करें और सबमिट करें।
-कंपनी के शेयर्स NSE और BSE पर शुक्रवार, 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
इस IPO में कोई नए शेयर्स नहीं हैं और यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा कंपनी को नहीं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243/शेयर का रखा गया है।
कंपनी इस IPO के जरिए प्रमोटर्स को अपने शेयर्स के बदले कैपिटल जुटाने का मौका देना चाहती है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होकर यह बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है।
लिस्ट होने के साथ बाजार में इसके लिए ग्रोथ और विस्तार के मौके बढ़ सकेंगे। साथ ही ब्रांड इमेज के लिए भी यह अच्छा साबित हो सकता है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख