return to news
  1. Mahindra & Mahindra Q4 preview: मार्च तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, रिजल्ट से पहले ये 5 फैक्टर्स हैं अहम

मार्केट न्यूज़

Mahindra & Mahindra Q4 preview: मार्च तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, रिजल्ट से पहले ये 5 फैक्टर्स हैं अहम

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 08:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

M&M Q4 preview: निवेशक कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ, ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल की मांग के बारे में मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर नजर रखेंगे। नए लॉन्च किए गए व्हीकल्स के प्रदर्शन पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी और साथ ही वित्त वर्ष 25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की जाएगी।

शेयर सूची

M&M का स्टैंडअलोन रेवेन्यू पिछले साल की मार्च तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये था।

M&M का स्टैंडअलोन रेवेन्यू पिछले साल की मार्च तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये था।

Mahindra & Mahindra Q4 preview: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी आज 5 मई को FY25 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो M&M चौथी तिमाही के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज कर सकता है।

कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली रूप से 0.18 फीसदी बढ़कर 2,930.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 3.64 लाख करोड़ रुपये है।

1. Mahindra & Mahindra के नतीजों को लेकर क्या है अनुमान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक M&M का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 18-20% बढ़कर ₹29900 से ₹30200 करोड़ होने की उम्मीद है। वहीं, इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12-15% बढ़कर ₹2250 से ₹2300 करोड़ हो सकता है। ऑटो/फार्म सेल्स की मात्रा में वृद्धि और प्राइस हाइक से कंपनी की तिमाही आय को लाभ होने की संभावना है।

2. निवेशकों की इन फैक्टर्स पर होगी नजर

निवेशक कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ, ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल की मांग के बारे में मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर नजर रखेंगे। नए लॉन्च किए गए व्हीकल्स के प्रदर्शन पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी और साथ ही वित्त वर्ष 25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की जाएगी।

3. पिछली तिमाही में कैसा रहा है M&M का प्रदर्शन?

M&M का स्टैंडअलोन रेवेन्यू पिछले साल की मार्च तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 30,964 करोड़ रुपये था। इस बीच, इसका नेट प्रॉफिट Q4FY24 में ₹2000 करोड़ और Q3FY25 में ₹2964 करोड़ रहा।

4. M&M के सेल्स आंकड़े

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है कि उन्होंने अप्रैल 2025 में 52333 SUV गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 28% ज्यादा है। टोटल गाड़ियों की बिक्री (एक्सपोर्ट सहित) 84170 यूनिट रही, जो 19% की बढ़त है। Utility Vehicle सेगमेंट में भी 28% की बढ़त के साथ कुल 54,866 यूनिट बिकी। कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 22,998 यूनिट रही।

5. M&M के शेयरों का प्रदर्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने पिछले एक महीने में 17 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसका प्रदर्शन फ्लैट रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 5 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 32 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 658 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।