return to news
  1. M&M Q4 results: मार्च तिमाही में 22% उछला नेट प्रॉफिट, 25.30 रुपये का डिविडेंड घोषित

मार्केट न्यूज़

M&M Q4 results: मार्च तिमाही में 22% उछला नेट प्रॉफिट, 25.30 रुपये का डिविडेंड घोषित

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 12:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mahindra & Mahindra Q4 results: कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 2437 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये था। निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है।

शेयर सूची

जनवरी-मार्च तिमाही में Mahindra & Mahindra का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया है।

जनवरी-मार्च तिमाही में Mahindra & Mahindra का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया है।

M&M Q4 results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 2437 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये था।

कैसे रहे M&M के नतीजे?

महिंद्रा एंड महिंद्रा का रेवेन्यू Q4FY25 में 24 फीसदी बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 25,434 करोड़ रुपये था। कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर हैं।

पिछले साल की तुलना में EBITDA में 39% की वृद्धि हुई और यह ₹4,683 करोड़ हो गया। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल के 13.4% से बढ़कर 14.9% हो गया। कंपनी ने इन नतीजों का श्रेय मजबूत ग्रोथ, एग्जीक्यूशन एक्सीलेंस और कैपिटल एलोकेशन डिसिप्लिन को दिया।

कंपनी के ऑटो सेगमेंट में तिमाही के दौरान वॉल्यूम में 18% की वृद्धि हुई, जबकि रेवेन्यू मार्केट शेयर 310 बेसिस प्वॉइंट्स से बढ़कर 23.5% हो गई। तिमाही के दौरान फार्म इक्विपमेंट वॉल्यूम में सालाना 23% की वृद्धि हुई, जबकि वित्तीय वर्ष 2025 के अंत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 170 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि के साथ 43.3% हो गई।

शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

निवेशकों के लिए 25.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई होगी। इस बीच M&M के शेयरों में खरीदारी हो रही है। यह शेयर 1.60 फीसदी बढ़कर 2977.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।