मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 19, 2024, 11:37 IST
सारांश
इस IPO से कंपनी प्रमोटर्स को अपने शेयर्स मॉनेटाइज करने का मौका तो दे ही रही है, साथ ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के जरिए बाजार में अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने की कोशिश भी करेगी।
प्लास्टिक पैकेजिंग, पाउच वगैरह के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है कंपनी
सुबह 10:57 बजे तक ₹179.39 करोड़ के इस इशू को 2.73 गुना सब्सक्राइब किया चुका था। ऑर्डर पर उपलब्ध 51,78,227 शेयर्स के मुकाबले 1,41,54,074 शेयर्स पर बोली लगाई गई।
खुदरा निवेशकों ने सबसे ज्यादा 4.37 गुना सब्सक्रिप्शन किया और 25,71,569 के मुकाबले 1,12,30,283 शेयर्स पर बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से पर 2.44 गुना सब्सक्रिप्शन आया। ऑफर किए गए 11,02,101 शेयर्स के मुकाबले 26,88,819 शेयर्स पर बोली लगी।
कर्मचारियों के कोटा को भी 6.64 गुना सब्सक्राइब किया गया और यहां, 35 हजार शेयर्स के मुकाबले 2,32,349 शेयर्स पर बोली लगी।
Mamata Machinery के इशू में 74 लाख शेयर्स का हिस्सा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का है और इसके लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243 /शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 61 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹14,030 है।
कंपनी बैग और पाउच-मेकिंग के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है। यह Vega और Win नाम के ब्रांड्स के तहत अपने प्रॉडक्ट्स बेचती है। इस IPO से कंपनी प्रमोटर्स को अपने शेयर्स मॉनेटाइज करने का मौका तो दे ही रही है, साथ ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के जरिए बाजार में अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने की कोशिश भी करेगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख