return to news
  1. LIC Share Price: Q4 में 38% ज्यादा मुनाफे, डिविडेंड के ऐलान के बाद 7% उछले शेयर

मार्केट न्यूज़

LIC Share Price: Q4 में 38% ज्यादा मुनाफे, डिविडेंड के ऐलान के बाद 7% उछले शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 10:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LIC Share Price: भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर्स पर आज, बुधवार 28 मई को निवेशकों का फोकस रहने वाला है। एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 38% मुनाफे की रिपोर्ट दी है। इसके अलावा ₹12 के डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है।

शेयर सूची

LICI
--
Q4FY25 के नतीजे जारी करने के साथ-साथ LIC ने ₹12 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Q4FY25 के नतीजे जारी करने के साथ-साथ LIC ने ₹12 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

LIC Share Price: भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation, LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान अपनी कमाई का ब्योरा जारी कर दिया है। LIC ने मंगलवार को बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर ₹19,013 करोड़ हो गया।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों का फोकस रहेगा। मंगलवार को बाजार बंद होने पर एलआईसी के शेयर्स ₹871.25 प्रति शेयर के भाव पर थे। वहीं, बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इनकी कीमत 3.63% उछाल के साथ ₹902.90 प्रति शेयर है।

इसके बाद सुबह करीब 10 बजे ये 7.1% से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ लगाते नजर आए। इनकी कीमत ₹933.50 प्रति शेयर पर जा पहुंची थी।

LIC ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था जबकि मौजूदा तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की नई पॉलिसी के प्रीमियम से हुई आय भी घटकर मार्च, 2025 तिमाही में 11,069 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,810 करोड़ रुपये थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में पॉलिसी के नवीनीकरण प्रीमियम से आय बढ़कर 79,138 करोड़ रुपये हो गई जो जनवरी-मार्च, 2024 में 77,368 करोड़ रुपये थी।

पूरे FY25 में LIC का लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 48,151 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 40,676 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान बीमा कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 8,53,707 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, एलआईसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

नतीजों पर टिप्पणी करते हुए LIC के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि 2024-25 व्यापार के लिए बेहद उत्साहजनक और चुनौतियों से भरा हुआ साल था। पहले 6 महीने में मजबूत परफॉर्मेंस के बाद कंपनी ने अपने उत्पादों को रीडिजाइन किया और रीलॉन्च किया ताकि रेग्युलेटरी बदलावों का सही से पालन हो सके। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि इस साल कंपनी ने कई मील के पत्थर पा किए हैं।

सिद्धर्थ ने बताया कि कंपनी ने एक साल के अंदर ₹62,495 करोड़ का इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम हासिल किया।, पहली बार नेट VNB ₹10,000 करोड़ के पार पहुंचा। इसके अलावा VNB मार्जिन लगातार बढ़ रहा है जो मार्च 2025 में 17.6% पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि नॉन पार शेयर को बढ़ाने की रणनीति भी मजबूत हो रही है और इस साल नॉन-पार एपीई इंडिविजुअल बिजनेस के अंदर 27.69% पर पहुंच गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख