return to news
  1. LG Electronics India Ltd. IPO: SEBI ने दिखाई हरी झंडी, ₹15,000 करोड़ जुटाने पर नजर

मार्केट न्यूज़

LG Electronics India Ltd. IPO: SEBI ने दिखाई हरी झंडी, ₹15,000 करोड़ जुटाने पर नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 14:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है और उसे SEBI की मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का प्लान इस आईपीओ से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ लाने को तैयार (Photo: Shutterstock)

LG Electronics India Ltd. अपना आईपीओ यानी कि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने के लिए तैयार है। साउथ कोरिया की कंपनी LG Ltd. की सहायक कंपनी LG Electronics India Ltd. को आईपीओ के जरिए फंड जमा करने की मंजूरी SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से मिल गई है। SEBI ने मंगलवार यानी कि आज इसकी जानकारी दी। LG Electronics India और Innovision ने दिसंबर में SEBI के पास मसौदा आईपीओ डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे और क्रम से 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक की टिप्पणियां हासिल की थीं। SEBI की भाषा में, टिप्पणियां हासिल करने का मतलब है आईपीओ लाने की मंजूरी।

LG Electronics India ने दिसंबर में आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे, जिसमें मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी, जो ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक 15% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने खुद अभी कुल इश्यू साइज का खुलासा नहीं किया, लेकिन मामले के जानकार लोगों ने आईपीओ साइज 15,000 करोड़ रुपये आंका है। पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद यह इंडियन शेयर मार्केट में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी।

आईपीओ से मिले फंड डायरेक्ट मिलेंगे LG Ltd. को

आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, इसलिए LG Electronics India की कोई आईपीओ इनकम नहीं होगी। जुटाया गया फंड दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगा। पिछले महीने, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय यूनिट के आने वाले आईपीओ के लिए रोड शो शुरू किया। LG Electronics India वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। इसकी नोएडा (यूपी) और पुणे में मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।

Innovision भी IPO लाने को तैयार

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, Innovision का प्रस्तावित आईपीओ 255 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों - रणदीप हुंदल और उदय पाल सिंह - द्वारा 17.72 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का मिश्रण है। फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल लोन चुकाने, कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इनोविजन भारत भर में ग्राहकों को मैनपावर सर्विसेज, टोल प्लाजा मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने का बिजनेस करता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख