return to news
  1. LG Electronics के आईपीओ की दिखी धूम तो Anantam Highways IPO की सुस्ती ने खींचा निवेशकों का ध्यान, यहां देखें ताजा अपडेट

मार्केट न्यूज़

LG Electronics के आईपीओ की दिखी धूम तो Anantam Highways IPO की सुस्ती ने खींचा निवेशकों का ध्यान, यहां देखें ताजा अपडेट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 12:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LG Electronics IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान दिख रहा है। Anantam Highways InvIT IPO धीमी रफ्तार से सब्सक्राइब हो रहा है। LG के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब 1440 रुपये हो सकती है। दोनों इश्यू की एलॉटमेंट और लिस्टिंग अक्टूबर में होने वाली है।

lg-electronics-anantam-highways-invit-ipo

LG Electronics and Anantam Highways IPO

आज IPO मार्केट में दो कंपनियों के आईपीओ क्लोज हो रहे हैं। LG Electronics का IPO दूसरे दिन तक जबरदस्त रेस्पॉन्स देख रहा है और निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। वहीं, Anantam Highways InvIT IPO थोड़ा धीमी गति से सब्सक्राइब हो रहा है। दोनों इश्यू की लिस्टिंग अक्टूबर के बीच होने वाली है और मार्केट में इसके रुझान पर सभी की नजर है। चलिए एक बार अभी तक के अपडेट पर नजर डाल लेते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

LG Electronics IPO का रेस्पॉन्स जबरदस्त

LG Electronics India Ltd. का IPO ₹11,607 करोड़ का है और यह पूरी तरह Offer for Sale है। IPO की बिडिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 9 अक्टूबर को खत्म हो रही है। प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 रखा गया है। एक लॉट में 13 शेयर हैं, यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,820 लगाने होंगे।

अब तक IPO को कुल 3.33 गुना बुकिंग मिली है। रिटेल कैटेगरी में 1.91 गुना, QIB में 2.59 गुना और NII में 7.60 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) आज ₹300 चल रहा है। अगर यही ट्रेंड रहा तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹1440 पर हो सकती है, यानी करीब 26% तक का गेन। एलॉटमेंट 10 अक्टूबर को होगा और लिस्टिंग 14 अक्टूबर को NSE और BSE पर तय है।

IPO में कर्मचारियों के लिए 2,10,728 शेयर रिजर्व किए गए हैं, जो issue price से ₹108 की छूट पर मिलेंगे। निवेशकों का रुझान और सब्सक्रिप्शन देख कर यह कहा जा सकता है कि LG Electronics का IPO मुनाफे के लिहाज से आकर्षक रह सकता है।

Anantam Highways InvIT IPO का हाल क्या है?

Anantam Highways InvIT IPO ₹400 करोड़ का है और पूरी तरह Fresh Issue है। प्राइस बैंड ₹98 से ₹100 रखा गया है। बिडिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई और 9 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। अब तक IPO की सब्सक्रिप्शन 0.70 गुना रही है। रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 0.49 गुना, NII में 0.96 गुना और QIB में 0.49 गुना हुआ है।

GMP के ट्रेंड में अभी कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी है। एलॉटमेंट 14 अक्टूबर को होगी और लिस्टिंग 17 अक्टूबर को NSE और BSE पर होने वाली है। निवेशकों के लिए यह एक लंबी अवधि का इंवेस्टमेंट विकल्प हो सकता है, लेकिन फिलहाल सब्सक्रिप्शन धीमी गति से बढ़ रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख