return to news
  1. Lenskart ने UK में बनाई नई स्टेप-डाउन सब्सिडियरी, ‘Meller’ ब्रांड से रिटेल आईवियर बिजनेस की योजना

मार्केट न्यूज़

Lenskart ने UK में बनाई नई स्टेप-डाउन सब्सिडियरी, ‘Meller’ ब्रांड से रिटेल आईवियर बिजनेस की योजना

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 06, 2026, 16:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stellio Ventures UK LTD को ‘Meller’ ब्रांड के तहत UK में चश्मों और उनसे जुड़े एक्सेसरीज़ की बिक्री के उद्देश्य से बनाया गया है। यह कंपनी रिटेल आईवियर सेगमेंट में काम करेगी और भविष्य में UK में रिटेल स्टोर्स के जरिए अपना कारोबार शुरू करेगी।

Lenskart

Stellio के जरिए Lenskart Solutions की इस UK कंपनी में 84.21 प्रतिशत की अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी होगी।

Lenskart Solutions ने यूनाइटेड किंगडम में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बड़ी पहल की है। कंपनी ने बताया कि उसकी एक सब्सिडियरी Stellio Ventures, S.L. ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम Stellio Ventures UK LTD है। यह नई कंपनी 5 जनवरी 2026 से अब Lenskart की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। लेंसकार्ट के शेयरों में आज 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट रही और यह स्टॉक BSE पर 444.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Meller’ ब्रांड के तहत बिजनेस की तैयारी

Stellio Ventures UK LTD को ‘Meller’ ब्रांड के तहत UK में चश्मों और उनसे जुड़े एक्सेसरीज की बिक्री के उद्देश्य से बनाया गया है। यह कंपनी रिटेल आईवियर सेगमेंट में काम करेगी और भविष्य में UK में रिटेल स्टोर्स के जरिए अपना कारोबार शुरू करेगी। फिलहाल यह कंपनी नई है और अभी इसके बिजनेस ऑपरेशंस शुरू नहीं हुए हैं।

कंपनी की जानकारी के मुताबिक Stellio Ventures UK LTD का रजिस्ट्रेशन नंबर 16943644 है और इसकी पेड-अप कैपिटल GBP 100 है, जिसमें 100 साधारण शेयर शामिल हैं। Stellio Ventures, S.L. इस कंपनी की 100 प्रतिशत शेयर कैपिटल सब्सक्राइब करेगी। Stellio के जरिए Lenskart Solutions की इस UK कंपनी में 84.21 प्रतिशत की अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी होगी।

Lenskart ने साफ किया है कि यह लेनदेन किसी भी तरह से रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन नहीं है और इसमें प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप की कोई अलग निजी दिलचस्पी शामिल नहीं है। इसके अलावा, इस कंपनी के गठन के लिए किसी भी सरकारी या रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ी है।

Lenskart Solutions का कामकाज

Lenskart Solutions एक टेक्नोलॉजी-आधारित आईवियर कंपनी है, जो प्रिस्क्रिप्शन ग्लासेस, सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और उनसे जुड़े एक्सेसरीज का डिजाइन, निर्माण, ब्रांडिंग और रिटेलिंग करती है। वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q2 FY26 में सालाना आधार पर 19.6 फीसदी बढ़कर 102.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी अवधि में रेवेन्यू 20.77 फीसदी की बढ़त के साथ 2,096.15 करोड़ रुपये पहुंच गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख