मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 07:45 IST
सारांश
Lenskart IPO काफी समय से चर्चा में है, और डीमार्ट के राधाकिशन दमानी ने इश्यू खुलने से पहले ही 90 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट कर दिया है। अगर आपने भी इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने का प्लान किया है, तो कुछ बातें आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, चलिए ऐसी ही छह अहम बातों पर नजर डालते हैं।

कब सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है लेंसकार्ट आईपीओ?
Lenskart IPO: लेंसकार्ट आईपीओ का इंतजार तमाम लोगों को लंबे समय से था और इसके लिए प्लानिंग भी काफी समय से चल रही थी। सॉफ्टबैंक, एडीआईए, टेमासेक और केदारा कैपिटल जैसे अहम ग्लोबल इन्वेस्टरों द्वारा समर्थित लेंसकार्ट सॉल्यूशंस अगले सप्ताह 31 अक्टूबर को अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है। पीयूष बंसल के नेतृत्व वाली यह आईवियर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी फ्रेश शेयरों के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि प्रमोटर और इन्वेस्टर्स ऑफर-फॉर-सेल के जरिएस 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। यह आईपीओ काफी समय से चर्चा में है, और डीमार्ट के राधाकिशन दमानी ने इश्यू खुलने से पहले ही 90 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट कर दिया है।
अगर आपने भी इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने का प्लान किया है, तो कुछ बातें आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, चलिए ऐसी ही छह अहम बातों पर नजर डालते हैं-
लेंसकार्ट आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12.75 करोड़ शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल की जाएगी। इनमें सॉफ्टबैंक विजन फंड, केदारा कैपिटल, टीआर कैपिटल और चिराटे वेंचर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, लेंसकार्ट फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से भारत में कंपनी के स्वामित्व वाले, कंपनी द्वारा संचालित (कोको) स्टोर्स के पट्टे और किराए के भुगतान के लिए करेगा। लेंसकार्ट ने इन कोको स्टोर्स के प्रबंधन और रखरखाव के लिए 591 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। लगभग 320 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए किया जाएगा, जबकि 276 करोड़ रुपये भारत में नए कोको स्टोर स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में उपयोग किए जाएंगे। लेंसकार्ट का लक्ष्य 213 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेक्नॉलजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए भी करना है। बचे फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
लेंसकार्ट ने 31 मार्च, 2025 को खत्म फाइनेंशियल ईयर के लिए 297 करोड़ रुपये का रिस्टेटेड प्रॉफिट दर्ज करते हुए एक महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया। इसकी तुलना FY 2024 में 10.1 करोड़ रुपये के रिस्टेट लॉस और FY 2023 में 6.3 करोड़ रुपये के घाटे से की जा सकती है। FY 2025 में परिचालन से रेवेन्यू बढ़कर 6,652 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 5,428 करोड़ रुपये था।
सेलिंग शेयरहोल्डरों में, सह-संस्थापक पीयूष बंसल 2 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे, जबकि अन्य सह-संस्थापक अमित चौधरी और सुमीत कपाही 28.7 लाख शेयर बेचेंगे। सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड 2.6 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि केदारा कैपिटल और अल्फा वेव वेंचर्स भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज लेंसकार्ट सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।
31 अक्टूबर को लेंसकार्ट आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जबकि बोली लगाने की आखिरी तारीख 4 नवंबर होगी। 6 नवंबर को आईपीओ अलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाना तय किया गया है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर होगी। लिस्टिंग की संभावित तारीख 10 नवंबर तय की गई है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।