मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 17:06 IST
सारांश
Schloss Bangalore IPO: Leela Hotels के आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के 5.74 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1000 करोड़ रुपये के 2.29 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
Leela Hotels IPO: कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Leela Hotels के आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के 5.74 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1000 करोड़ रुपये के 2.29 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 34 शेयरों का है। यानी निवेशक कम से कम 34 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14790 रुपये का निवेश करना होगा।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर 2 जून को होने की उम्मीद है।
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार Leela Hotels का इरादा आईपीओ से जुटाई गई धनराशि में से लगभग 2300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करना है। वहीं, शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाएगा।
ज्यादातर एक्सपर्ट्स की राय है कि निवेशकों को इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लग्जरी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी इसे मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में रखती है। इस सेगमेंट के तेज गति से विस्तार की उम्मीद है।
कंपनी IPO की आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करने की योजना बना रही है, जिससे इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो मौजूदा 1.1x से कम हो जाएगा और प्रॉफिटेबिलिटी में बढ़ोतरी होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि IPO का प्राइस उचित है।
प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, BSREP III जॉय (टू) होल्डिंग्स (DIFC) लिमिटेड, BSREP III ताडोबा होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले चेन्नई होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले गांधीनगर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले HMA होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड और प्रोजेक्ट बैले उदयपुर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रमोटर हैं।
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड लीला होटल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
Schloss Bangalore Limited एक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जिसे 20 मार्च 2019 को शुरू किया गया था। यह भारत में "The Leela" ब्रांड के तहत काम करती है। यह कंपनी लग्जरी होटल और रिजॉर्ट बनाती है, चलाती है और उनका प्रबंधन करती है। यह अपने मेहमानों को बेहतरीन ठहरने की सुविधा और भारतीय मेहमाननवाजी से प्रेरित व्यक्तिगत सेवाएं देती है।
31 मई 2024 तक, Schloss Bangalore भारत की सबसे बड़ी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है, होटल रूम्स की संख्या के हिसाब से। इसके पास 12 चालू होटल हैं, जिनमें कुल 3382 रूम्स हैं। इसके पोर्टफोलियो में The Leela Palaces, The Leela Hotels, और The Leela Resorts शामिल हैं। यह कंपनी सीधे मालिकाना हक और थर्ड-पार्टी मालिकों के साथ होटल मैनेजमेंट एग्रीमेंट के जरिए काम करती है।
पीरियड | 31 मार्च 2025 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 |
---|---|---|---|
एसेट्स | 8,266.16 | 7,061.88 | 5,875.54 |
रेवेन्यू | 1,406.56 | 1,226.50 | 903.27 |
PAT | 47.66 | -2.13 | -61.68 |
नेट वर्थ | 3,604.99 | -2,825.72 | -2,511.96 |
रिजर्व एंड सरप्लस | 3,280.43 | -2,906.20 | -2,582.80 |
कुल उधार | 3,908.75 | 4,242.18 | 3,696.18 |
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।