मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 20, 2025, 08:45 IST
सारांश
Laxmi Dental Listing: Laxmi Dental के शेयर्स पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर 114.42 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
भारत में डेंटल सर्विसेज को लेकर बढ़ती जागरूकता और ट्रेंड के चलते ऐसी कंपनियों को हो रहा है फायदा
Laxmi Dental के शेयर्स आज सोमवार, 20 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएंगे। कंपनी सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उतरेगी। इसके शेयर्स पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर 114.42 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
इस इशू में 89 लाख इक्विटी शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 102 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक, जिन्होंने अपने कोटा से 147.95 गुना बोली लगाई। यहां ऑफर किए 24.46 लाख शेयर्स के बदले 36.19 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग हुई।
वहीं, योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 110.38 गुना सब्सक्रिप्शन किया। यहां ऑफर किए गए 48.92 लाख शेयर्स के बदले 54 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग हुई जबकि खुदरा निवेशकों ने 76.23 गुना बोली लगाई। उन्होंने अपने लिए रिजर्व किए 16.30 लाख शेयर्स के बदले 12.43 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई।
Laxmi Dental के ₹698.06 करोड़ के इस इशू में नए शेयर्स की सेल और ऑफर-फॉर-सेल दोनों शामिल हैं। इसमें ₹138 करोड़ के नए शेयर्स और ₹560.06 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹407-₹428 प्रति शेयर पर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 33 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है जिसकी कुल कीमत ₹14,124 है।
कंपनी का प्लान ₹22.98 करोड़ का इस्तेमाल अपने बकाये चुकाने का है जबकि ₹4.6 करोड़ से अपनी सब्सिडियरी का बकाया चुकाया जाएगा। इसके अलावा ₹43.51 करोड़ नई मशीनरी खरीदने के कैपिटल खर्चों में निवेश किया जाएगा। कंपनी ₹25 करोड़ अपनी सब्सिडियरी Bizdent Devices Pvt Ltd. की मशीनरी खरीदने के लिए निवेश करेगी। इसके बाद बची हुई राशि को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
Laxmi Dental साल 2004 में बनी थी। यह अलाइनर्स से लेकर क्राउन और ब्रिज तक कई तरह के डेंटल प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराती है। कंपनी डिजिटल डेंटिस्ट्री सलूशन्स भी देती है। इसके तीन बिजनेस सेगमेंट हैं- लैब, अलाइनर सलूशन और पीडियाट्रिक डेंटल प्रॉडक्ट्स।
Laxmi Dental भारत के साथ-साथ अमेरिकी और ब्रिटेन जैसे देशों में भी डेंटल सर्विसेज देती है। भारत में सितंबर 2024 तक इसकी 6 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज थीं जिनमें से 5 मुंबई में और एक कोच्चि, केरल में।
देश में डेंटल हाइजीन को लेकर बढ़ती जागरूकता और नए ट्रेंड्स के चलते अलाइनर्स जैसे नए सलूशन्स उभर रहे हैं। ऐसे में डेंटल सर्विसेज देने वाली कंपनियों के लिए ग्रोथ के अवसर पैदा हो रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख