मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 17, 2025, 13:36 IST
सारांश
Kabra Jewels IPO: इस पब्लिक ऑफर में 31,25,000 इक्विटी शेयर्स ऑफर पर हैं जिनकी कुल कीमत ₹40 करोड़ है। इसमें ऑफर फॉर सेल का हिस्सा नहीं है।
रीटेल जूलरी का बिजनेस करती है कंपनी
रीटेल जूलरी बिजनेस कंपनी Kabra Jewels के SME IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुक्रवार 17 जनवरी को बंद हो रहा है। इस पर बोली लगना बुधवार, 15 जनवरी को शुरू हुआ था और शुक्रवार दोपहर 1:04 बजे इस पर 29,89,53,000 शेयर्स के लिए बोली लग चुकी थी यानी 150 गुना सब्सक्रिप्शन आ गया था।
सब्सिक्रिप्शन के आखिरी दिन अभी तक इस पर योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers) ने ऑफर किए गए 5,67,000 शेयर्स के बदले 76,04,000 शेयर्स के लिए, गैर संस्थागत निवेशकों ने 4,26,000 के बदले 7,87,56,000 शेयर्स के लिए और खुदरा निवेशकों ने 9,93,000 के बदले 21,25,93,000 शेयर्स के लिए बोली लगाई।
इस पब्लिक ऑफर में 31,25,000 इक्विटी शेयर्स ऑफर पर हैं जिनकी कुल कीमत ₹40 करोड़ है। इसमें ऑफर फॉर सेल का हिस्सा नहीं है। इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹121-₹128 का प्राइस बैंड तय कर दिया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1000 शेयर्स के लॉट का है। इसकी कुल कीमत ₹1,28,000 है।
इस बुक बिल्डिंग इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं Marwadi Chandarana Intermediaries Brokers Private Limited जबकि ऑफिशल रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Ltd है।
शुक्रवार को बुकिंग खत्म होने के बाद सोमवार 20 जनवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा। इसके बाद 21 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट होंगे और रीफंड जारी होगा। इसके एक दिन बाद बुधवार 22 जनवरी को कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को बकाये चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में निवेश करने का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी को कैपिटल तो मिलेगा ही, साथ ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने से बाजार में उपस्थिति भी दर्ज होगी।
साल 2010 में बनी Kabra Jewels रीटेल ज्वेलरी बिजनेस कंपनी है। यह हीरे ले लेकर सोने-चांदी तक के जेवर बनाती है। इसके अहमदाबाद में 6 शोरूम हैं। ये KK Jewels Bridal, KK Jewels Diamond, KK Jewels Silver, KK Jewels Gold, KK Jewels - Atarashi और KK Jewels - Silver Studio नाम से ऑपरेट करते हैं। इसके अलावा कंपनी के 3 ऑफिस और 1 एग्जिबिशन सेंटर। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की आमदनी 16,424.32 लाख थी जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट 939.64 लाख रहा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख