return to news
  1. Krupalu Metals और Nilachal Carbo के IPOs में बिडिंग शुरू, प्राइस बैंड से बिजनेस तक सबकुछ

मार्केट न्यूज़

Krupalu Metals और Nilachal Carbo के IPOs में बिडिंग शुरू, प्राइस बैंड से बिजनेस तक सबकुछ

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 09:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Krupalu Metals और Nilachal Carbo Metalicks के IPOs के डेट्स एक जैसे हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को किया जाना है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 15 सितंबर को शुरू होगी। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है।

ipo

Krupalu Metals और Nilachal Carbo Metalicks के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Krupalu Metals और Nilachal Carbo Metalicks के IPOs आज 08 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। Krupalu Metals का इश्यू साइज 13.48 करोड़ रुपये है। वहीं, Nilachal Carbo आईपीओ के जरिए 56.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इन कंपनियों में 11 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Krupalu Metals और Nilachal Carbo के IPOs की पूरी डिटेल

विवरण / कंपनीKrupalu MetalsNilachal Carbo Metalicks
आईपीओ तारीख8 सितम्बर 2025 से 11 सितम्बर 20258 सितम्बर 2025 से 11 सितम्बर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस₹72 प्रति शेयर₹85 प्रति शेयर
लॉट साइज1,600 शेयर1,600 शेयर
इश्यू साइज (शेयरों में)18,72,00066,00,000
कुल इश्यू राशि₹13.48 करोड़₹56.10 करोड़
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटलफ्रेश कैपिटल + ऑफर फॉर सेल (OFS)
फ्रेश इश्यू18,72,000 शेयर (₹13.48 करोड़)0.26 करोड़ शेयर (₹22.10 करोड़)
ऑफर फॉर सेल (OFS)लागू नहीं0.40 करोड़ शेयर (₹34.00 करोड़)
इश्यू टाइपफिक्स्ड प्राइस आईपीओफिक्स्ड प्राइस आईपीओ
लिस्टिंगBSE SMEBSE SME

दोनों IPOs के जरूरी डेट्स

Krupalu Metals और Nilachal Carbo Metalicks के IPOs के डेट्स एक जैसे हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को किया जाना है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 15 सितंबर को शुरू होगी। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है।

Krupalu Metals IPO का फाइनेंशियल

विवरण31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स20.0319.4615.25
कुल आय48.5037.1233.58
PAT2.151.550.42
EBITDA3.702.571.08
नेट वर्थ6.124.062.56
रिजर्व एंड सरप्लस2.121.660.16
कुल उधार8.379.577.44

Nilachal Carbo Metalicks IPO का फाइनेंशियल

विवरण31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स123.34114.4993.22
कुल आय202.79267.13268.46
PAT14.0215.8214.82
EBITDA27.1322.3224.98
नेट वर्थ78.3064.2848.46
रिजर्व एंड सरप्लस55.9741.9526.14
कुल उधार23.5526.1418.84

Krupalu Metals का बिजनेस

Krupalu Metals Limited की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। कंपनी पीतल (Brass) और तांबे (Copper) से बने विभिन्न उत्पादों का निर्माण करती है। इसके मुख्य उत्पादों में शीट्स, स्ट्रिप्स, इंसर्ट्स, पाइप फिटिंग्स, टर्मिनल्स, बस बार्स और कस्टम पार्ट्स शामिल हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जॉबवर्क सेवाएं भी प्रदान करती है। इसका आधुनिक निर्माण संयंत्र (प्लांट) गुजरात के जमनगर स्थित GIDC Phase-III, दरेड उद्योगनगर में है, जहाँ उच्च गुणवत्ता वाले पीतल और तांबे के उत्पाद बनाए जाते हैं।

Nilachal Carbo Metalicks का बिजनेस

Nilachal Carbo Metalicks Limited की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाला और कम सल्फर वाला मेटलर्जिकल कोक (Metallurgical Coke) बनाती है। इसके उत्पादों में नट कोक, ब्लास्ट फर्नेस कोक, फाउंड्री कोक और लो-फॉस्फोरस कोक फाइन्स शामिल हैं, जिनका उपयोग विभिन्न औद्योगिक कार्यों में होता है। कंपनी का अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र ओडिशा के जाजपुर जिले के चढ़ेईधारा में स्थित है। यहाँ तीन बी-हाइव टाइप कोक ओवन बैटरियां लगी हैं और इनकी कुल उत्पादन क्षमता 60,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.