return to news
  1. Parmeshwar Metal और Davin Sons Retail SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, देखें प्राइस बैंड, लॉट साइज

मार्केट न्यूज़

Parmeshwar Metal और Davin Sons Retail SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, देखें प्राइस बैंड, लॉट साइज

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 02, 2025, 13:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Parmeshwar Metal और Davin Sons Retail IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। दोनों के ही शेयर्स के अलॉटमेंट स्टेटस मंगलवार, 7 जनवरी को फाइनल हो जाएंगे और दो दिन बाद गुरुवार को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो जाएंगे।

शुरुआती शेयर्स की ये सेल अब 6 जनवरी तक चलेगी।

शुरुआती शेयर्स की ये सेल अब 6 जनवरी तक चलेगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) SME के लिए गुरुवार, 2 जनवरी को दो IPO लॉन्च हो गए। Parmeshwar Metal Ltd और Davin Sons Retail Ltd के IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। शुरुआती शेयर्स की ये सेल अब 6 जनवरी तक चलेगी।

दोनों के ही शेयर्स के अलॉटमेंट स्टेटस मंगलवार, 7 जनवरी को फाइनल हो जाएंगे और दो दिन बाद गुरुवार को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो जाएंगे। यहां जानते हैं दोनों से जुड़ी कुछ अहम बातें-

Parmeshwar Metal IPO

अलग-अलग उद्योगों में तांबे से जुड़े प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी Parmeshwar Metal का IPO ₹24.74 करोड़ का है। यह एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 40.56 लाख इक्विटी शेयर्स की फ्रेश सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का कोई हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा और इसमें प्रमोटर्स के शेयर्स शामिल नहीं हैं।

इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग फसिलटी शुरू करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा तांबे की एक भट्ठी को रोनेवेट किया जाएगा। बचे हुए कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में होगा।

Parmeshwar Metal IPO के लिए प्राइस बैंड ₹57-₹61 प्रति शेयर का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा कम से कम 2000 शेयर्स के एक लॉट की तय की गई है जिनकी कुल कीमत ₹1,22,000 होगी। इस IPO के लिए Beeline Capital Advisors बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Link Intime India रजिस्ट्रार।

Parmeshwar Metal तांबे की चौड़ी रॉड के बड़े उत्पादक हैं। कंपनी पावर केबल, ट्रांसफॉर्मर, बिल्डिंग वायर, घरों के केबल और ऑटोमोटिव जैसे उद्योगों में प्रॉडक्ट सप्लाई करती है। यह ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग चौड़ाई के तांबे के तार बनाती है। इसकी एक खुद की टेस्टिंग लैब भी है जहां ये अपने क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करती है।

Davin Sons Retail IPO

कपड़ों से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली कंपनी Davin Sons Retail का ₹8.78 करोड़ का IPO गुरुवार, 2 जनवरी को लॉन्च हो गया। इस IPO में 15.96 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल हो रही है।

इस इशू में प्राइस बैंड की जगह ₹55 का एक भाव तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट है जिनकी कुल कीमत ₹1,10,000 है। इसके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Navigant Corporate Advisors हैं जबकि Kfin Technologies इसके ऑफिशल रजिस्ट्रार।

इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल खर्चों में करेगी। कंपनी का प्लान एक वेयरहाउस खरीदने का है। इसके अलावा वह अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल लगाएगी।

Davin Sons कपड़े बनाने के साथ-साथ FMCG उत्पादों की बिक्री भी करती है। यह दिल्ली और मुंबई के उत्पादकों से कपड़ा लेती है और रेडी-मेड गार्मेंट्स बनाती है। इसके अलावा बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट जैसे उत्पादनों को डिस्ट्रिब्यूशनशिप या नॉन-डिस्ट्रिब्यूशनशिप के बेसिस पर बाजार में उपलब्ध भी कराती है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख