return to news
  1. Swasth Foodtech India IPO पर आज से लगेगी बोली, क्या है इशू प्राइस, लॉट साइज, हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Swasth Foodtech India IPO पर आज से लगेगी बोली, क्या है इशू प्राइस, लॉट साइज, हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 08:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Swasth Foodtech India IPO: Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है। इसके अलग-अलग ग्रेड्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

Swastha Foodtech के आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है।

Swastha Foodtech के आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है।

हाई क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल तैयार करने वाली कंपनी Swasth Foodtech India का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) सोमवार, 20 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। इसके लिए बुकिंग 24 फरवरी तक चलेगी।

अगले हफ्ते मंगलवार, 25 फरवरी को शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट और 27 फरवरी को रीफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर हो सकता है। यह SME IPO 28 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी।

IPO डीटेल्स

₹14.92 करोड़ के इस इशू में सिर्फ 15.88 लाख नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-से का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं जाएगा। इस इशू के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹94 का इशू प्राइस तय किया गया है।

खुदरा निवेशकों के लिए Swasth Foodtech IPO में निवेश के लिए न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,12,800 है। वहीं, उच्च नेट वर्थ वाले लोगों (High net worth individuals) के लिए न्यूनतम सीमा ऐसे दो लॉट हैं, जिनकी कुल कीमत ₹2,25,600 है।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Horizon Management Pvt.Ltd है जबकि Mas Services Ltd. रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Swasth Foodtech का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मौजूदा उत्पादन इकाइयों में पैकिंग लाइन स्थापित करने का है। कैपिटल के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से बाजार में कंपनी की उपस्थिति भी दर्ज होगी और ब्रांड इमेज को फायदा होने की उम्मीद है।

क्या करती है कंपनी?

Swasth Foodtech हाई-क्वॉलिटी राइस ब्रैन ऑइल की प्रोसेसिंग करती है। इसके अलग-अलग ग्रेड्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के मुताबिक इसके राइस ब्रैन ऑइल में विटामिन ई, ऑरिजनॉल, अच्छे फैट होते हैं जो दिल की सेहत को मजबूती देते हैं।

पश्चिम बंगाल में स्थित इसकी फसिलटी में हर दिन 125 मेट्रिक टन उत्पाद प्रोसेस होता है और फैटी ऐसिड और मोम जैसे बाय-प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान अपने ब्रांड के विस्तार का है। साथ ही थर्ड-पार्टी लेबल्स को भी सपॉर्ट किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उसका गुणवत्ता पर ध्यान है जिससे उसकी मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित होती है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड

वित्त वर्षआमदनी (करोड़ में)PATऐसेट
FY221.220.0112.65
FY2399.890.0230.59
FY 24133.241.9331.83

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख