return to news
  1. DAM Capital Advisors IPO: इस हफ्ते शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, जानें जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

DAM Capital Advisors IPO: इस हफ्ते शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, जानें जरूरी बातें

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 09:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

DAM Capital Advisors Ltd के इस मेनबोर्ड इशू में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और इसमें कोई नए शेयर्स शामिल नहीं हैं।

रेवेन्यू CAGR के आधार पर DAM Capital देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली मर्चेंट बैंक है।

रेवेन्यू CAGR के आधार पर DAM Capital देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली मर्चेंट बैंक है।

इन्वेस्टमेंट बैंक DAM Capital Advisors Ltd ने ऐलान किया है कि गुरुवार, 19 दिसंबर को वह अपना initial public offer (IPO) लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस IPO के जरिए ₹840.25 करोड़ लॉन्च करने का टारगेट रखा है। देश की अग्रणी मर्चेंट बैंक्स में से एक DAM Capital के इस ऐलान के बाद से बाजार में निवेशकों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

DAM Capital Advisors Ltd के इस मेनबोर्ड इशू में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और इसमें कोई नए शेयर्स शामिल नहीं हैं। यानी IPO से आने वाला कैपिटल ऑपरेशनल एक्सपेंस और टैक्स वगैरह काटने के बाद प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं।

प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹269-283/शेयर का सेट किया गया है। 19 दिसंबर को खुलने के बद सोमवार, 23 दिसंबर को यह बंद हो जाएगा। DAM Capital के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

DAM Capital एक मर्चेंट बैंकर और रिसर्च ऐनलिस्ट है। मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े कई क्षेत्रों पर यह फाइनेंशियल सलूशन्स देती है- जैसे इक्विटी कैपिटल मार्केट, मर्जर और अधिग्रहण, प्राइवेट इक्विटी, फाइनेंस अडवाइजरी और संस्थागत इक्विटीज, ब्रोकिंग और रिसर्च।

कैसी है कंपनी की सेहत?

CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मार्केट शेयर 12.1% है। कंपनी के प्रमोटर्स हैं धर्मेश अनिल मेहता, सोनाली देशमुख मेहता और Boombucket Advisors प्रा.लि.।

रेवेन्यू CAGR के आधार पर DAM Capital देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली मर्चेंट बैंक है। इस क्षेत्र के अग्रणी प्लेयर्स के बीच कंपनी ने FY2024 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन भी रिपोर्ट किया था।

यूं तो कंपनी की वित्तीय हालत काफी बेहतर है, पहले स्टॉक ब्रोकिं सेगमेंट में इसे नुकसान उठाना पड़ा है। ब्रोकरेज फी को कम करने पर इसके कैश फ्लो ऑपरेशन्स पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख