मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 11:55 IST
सारांश
Kaynes Tech ने बताया कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों पर मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश कुन्हिकन्नन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर बिकवाली हुई। यह छह हफ्ते में शेयर की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट है।
शेयर सूची
Kaynes Technology के शेयरों का 52-वीक हाई 7,824.95 रुपये और 52-वीक लो 2,425 रुपये है।
दरअसल, Kaynes Tech ने बताया कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों पर मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश कुन्हिकन्नन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर बिकवाली हुई। यह छह हफ्ते में शेयर की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट है।
Kaynes Tech के MD को मिले नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डाटाबेस (SDD) के मेंटेनेंस में नियमों का उल्लंघन किया है, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय नतीजों से जुड़ा है। यह उल्लंघन SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग निषेध (PIT) रेगुलेशन, 2015 के तहत आता है।
कंपनी ने जवाब दिया है कि वह नोटिस की समीक्षा कर रही है और सभी जरूरी कानूनी और प्रक्रियागत कदम उठाएगी। इसमें रेगुलेटर को समय पर जवाब देना भी शामिल है।
Kaynes Technology के शेयरों का 52-वीक हाई 7,824.95 रुपये और 52-वीक लो 2,425 रुपये है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 26,826.59 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले एक महीने में Kaynes Technology के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस साल अब तक स्टॉक करीब 45 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 47 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 465 फीसदी का बंपर रिटर्न कराया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख