return to news
  1. Karbonsteel Engineering और Taurian MPS के IPO में आज से मिलेगा निवेश का मौका, यहां जानिए पूरा डीटेल

मार्केट न्यूज़

Karbonsteel Engineering और Taurian MPS के IPO में आज से मिलेगा निवेश का मौका, यहां जानिए पूरा डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 09:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Karbonsteel Engineering और Taurian MPS के IPO आज से खुल रहे हैं। इश्यू 11 सितंबर को बंद होंगे और 16 सितंबर को लिस्टिंग होगी। दोनों IPO में न्यूनतम निवेश 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।

एसएमई आईपीओ

दो एसएमई आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं

शेयर बाजार में आज दो नए SME IPO निवेशकों के लिए खुले हैं। Karbonsteel Engineering और Taurian MPS दोनों के IPO 9 सितंबर से 11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी आज से इनमें पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिलने वाला है। अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा और लिस्टिंग 16 सितंबर को तय है।

Karbonsteel Engineering IPO की डीटेल

Karbonsteel Engineering का इश्यू ₹59.30 करोड़ का है। इसमें ₹48.33 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10.97 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। IPO का प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय हुआ है। एक लॉट में 800 शेयर होंगे और रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट यानी ₹2,54,400 का निवेश करना होगा। एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट का आवेदन अनिवार्य है। इस IPO में कुल 37,29,600 शेयर ऑफर हो रहे हैं। इसमें से 47.43 प्रतिशत QIB को, 14.29 प्रतिशत NII को और 33.25 प्रतिशत RII को आवंटित होंगे।

क्या करती है ये कंपनी?

2011 में स्थापित Karbonsteel Engineering, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी स्टील प्लांट, रेलवे ब्रिज, ऑयल-गैस प्लांट और रिफाइनरी के लिए हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके गुजरात और महाराष्ट्र स्थित दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संयुक्त क्षमता 32,400 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।

Taurian MPS के IPO में भी आज मिलेगा मौका

Taurian MPS का इश्यू ₹42.53 करोड़ का है और यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹162 से ₹171 रखा है। एक लॉट में 800 शेयर होंगे और रिटेल निवेशक को न्यूनतम 2 लॉट यानी ₹2,73,600 का आवेदन करना होगा। एचएनआई निवेशकों के लिए 3 लॉट यानी ₹4,10,400 से शुरुआत करनी होगी।

Taurian MPS कंपनी प्रोफाइल

2010 में बनी Taurian MPS, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए क्रशिंग और स्क्रीनिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जॉ क्रशर, कोन क्रशर, वीएसआई क्रशर, वॉशिंग सिस्टम और कंप्लीट क्रशिंग प्लांट शामिल हैं। Roorkee (उत्तराखंड) स्थित 64,773 स्क्वायर फीट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कंपनी अपने प्रोडक्ट तैयार करती है और गुणवत्ता पर खास ध्यान देती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।