return to news
  1. JSW Cement IPO: 7 अगस्त को खुलेगा ₹3600 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, बिजनेस समेत सबकुछ

मार्केट न्यूज़

JSW Cement IPO: 7 अगस्त को खुलेगा ₹3600 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, बिजनेस समेत सबकुछ

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 11:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Cement IPO: JSW सीमेंट राजस्थान के नागौर में नई इंटीग्रेटेड सीमेंट फैसिलिटी के लिए 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा उधारों के री-पेमेंट या प्री-पेमेंट के लिए 520 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना बना रही है।

JSW Cement IPO

JSW Cement IPO: एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी बुधवार, 6 अगस्त को खुलेगा।

JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ₹139-₹147 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी बुधवार, 6 अगस्त को खुलेगा।

मुंबई स्थित जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने शुरुआत में 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। हालांकि, लेटेस्ट RHP के अनुसार फ्रेश इश्यू का साइज 400 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है।

JSW Cement IPO की पूरी डिटेल एक नजर में

डिटेलजरूरी जानकारी
IPO डेट7 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹139 से ₹147 प्रति शेयर
लॉट साइज102 शेयर
बिक्री टाइपफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज24,48,97,958 शेयर (₹3,600.00 करोड़)
फ्रेश इश्यू10,88,43,537 शेयर (₹1600.00 करोड़)
ऑफर फॉर सेल13,60,54,421 शेयर (₹2000.00 करोड़)
लिस्टिंगBSE, NSE

JSW Cement IPO के जरूरी डेट्स

इवेंटतारीख
शेयरों का अलॉटमेंटमंगल, 12 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतबुध, 13 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमाबुध, 13 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटगुरु, 14 अगस्त 2025

JSW Cement IPO का OFS

OFS के हिस्से के रूप में अपोलो मैनेजमेंट अपनी सहयोगी कंपनी एपी एशिया ऑपर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 931.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड 938.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कुल 129.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा।

इस पब्लिक इश्यू में 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और कम से कम 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप और कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार JSW सीमेंट राजस्थान के नागौर में नई इंटीग्रेटेड सीमेंट फैसिलिटी के लिए 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा उधारों के री-पेमेंट या प्री-पेमेंट के लिए 520 करोड़ रुपये आवंटित करने की योजना बना रही है। शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

JSW Cement का बिजनेस

JSW Cement, JSW Group की एक हिस्सा है जो इको-फ्रेंडली सीमेंट बनाती है। यह कंपनी निर्माण क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन को बढ़ावा देती है। इसका लक्ष्य ऐसे प्रोडक्ट तैयार करना है जो पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएं और मजबूत निर्माण में मदद करें।

JSW Cement के भारत में कुल 7 प्लांट हैं। इनमें से एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। ये प्लांट्स आंध्र प्रदेश के नंद्याल, कर्नाटक के विजयनगर, तमिलनाडु के सेलम, महाराष्ट्र के डोलवी, पश्चिम बंगाल के सलबोनी और ओडिशा के जाजपुर में स्थित हैं। इसके अलावा, ओडिशा में ही स्थित शिवा सीमेंट की क्लिंकर यूनिट भी JSW Cement के अधीन है, जिसमें कंपनी की मेजोरिटी हिस्सेदारी है।

31 मार्च 2025 तक JSW Cement की कुल इंस्टॉल्ड ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) है। क्षेत्र के हिसाब से इसे तीन भागों में बांटा गया है, दक्षिण भारत में 11.00 MMTPA, पश्चिम भारत में 4.50 MMTPA और पूर्वी भारत में 5.10 MMTPA।

JSW Cement का फाइनेंशियल

डिटेल31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स₹12,003.94 करोड़₹11,318.91 करोड़₹10,218.61 करोड़
टोटल इनकम₹5,914.67 करोड़₹6,114.60 करोड़₹5,982.21 करोड़
PAT-₹163.77 करोड़₹62.01 करोड़₹104.04 करोड़
EBITDA₹815.32 करोड़₹1,035.66 करोड़₹826.97 करोड़
नेटवर्थ₹2,352.55 करोड़₹2,464.68 करोड़₹2,292.10 करोड़
रिजर्व एंड सरप्लस₹1,287.31 करोड़₹1,399.06 करोड़₹1,296.66 करोड़
कुल उधार₹6,166.55 करोड़₹5,835.76 करोड़₹5,421.54 करोड़
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.