मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 11:55 IST
सारांश
Jio Financial ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से Jio Payments Bank के शेष शेयर खरीदने की योजना का ऐलान किया है। जियो फाइनेंशियल के पास पहले से ही जियो पेमेंट्स बैंक में 82.17 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी अब अपने ज्वाइंट वेंचर पार्टनर SBI से शेष हिस्सेदारी खरीदेगी।
शेयर सूची
Jio Financial Services: आज की तेजी के साथ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
आज की तेजी के साथ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 394.70 रुपये और 52-वीक लो 198.60 रुपये है।
दरअसल, जियो फाइनेंशियल ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक के शेष शेयर खरीदने की योजना का ऐलान किया है। जियो फाइनेंशियल के पास पहले से ही जियो पेमेंट्स बैंक में 82.17 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी अब अपने ज्वाइंट वेंचर पार्टनर एसबीआई से शेष हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद, जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी।
जियो फाइनेंशियल ने फाइलिंग में कहा, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज अपनी बैठक में SBI से JPBL के 7,90,80,000 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल कीमत 104.54 करोड़ रुपये है।"
जियो फाइनेंशियल ने एक्सचेंजों को बताया कि यह अधिग्रहण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी के अधीन है। RBI की मंजूरी मिलने के 45 दिनों के भीतर इसके पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में म्यूचुअल फंड बिजनेस स्थापित करने की योजना भी बनाई है।
पिछले एक महीने में जियो फाइनेंशियल के शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 37 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक इसमें 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 32 फीसदी का नुकसान हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख