return to news
  1. Jio Financial Share Price: जियो-ब्लैकरॉक को मिला SEBI से ब्रोकिंग लाइसेंस, जियो फाइनेंशियल के शेयर भागे

मार्केट न्यूज़

Jio Financial Share Price: जियो-ब्लैकरॉक को मिला SEBI से ब्रोकिंग लाइसेंस, जियो फाइनेंशियल के शेयर भागे

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 27, 2025, 13:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट खुलने के बाद से शेयर ग्रीन में ट्रेड हो रहे हैं और करीब 1 बजे शेयर 4.25% उठकर 325 रुपये के आस-पास ट्रेड होते दिखे। सेबी से जियो ब्लैकरॉक को ब्रोकिंग लाइसेंस मिल गया है।

शेयर सूची

JIOFIN
--
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में क्यों दिख रही है बढ़त?

Jio Financial Services Ltd Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट खुलने के बाद से शेयर ग्रीन में ट्रेड हो रहे हैं और करीब 1 बजे शेयर 4.25% उठकर 325 रुपये के आस-पास ट्रेड होते दिखे, इस तरह से प्रति शेयर करीब 13-14 रुपये का उछाल देखने को मिला। दरअसल कंपनी ने अपने जॉइंट वेंचर, जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग के लिए बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से पंजीकरण का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया, जिससे इसे स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग सदस्य के रूप में काम करने की अनुमति मिल गई। जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट, जियो फाइनेंशियल और यूएस-बेस्ड ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जियो फाइनेंशियल ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (जेबीबीपीएल) को 25 जून, 2025 की डेट का पंजीकरण प्रमाणपत्र दिया है, जिससे उसे स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग सदस्य के रूप में काम करने की अनुमति मिल गई है। कंपनी को 26 जून, 2025 को इस डेवलपमेंट के बारे में जेबीबीपीएल से सूचना मिली।’ बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक सेबी-रजिस्टर्ड एनालिस्ट मितेश पंचाल के अनुसार, आज के ब्रेकआउट के बाद, जियो फाइनेंशियल के शेयर पहले 345 रुपये का लक्ष्य रख सकते हैं, जिसका अगला संभावित स्तर 400 रुपये हो सकता है।

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को ऑपरेशन शुरू करने के लिए हाल ही में विनियामक अनुमोदन प्राप्त हुआ है, ब्रोकिंग लाइसेंस की प्राप्ति से जियो ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर भारत के लोगों को समग्र निवेश समाधान प्रदान करने में सक्षम हो गया है। जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ, हम रिटेल इन्वेस्टर्स को व्यक्तिगत सलाह देने में सक्षम होंगे। अब ब्रोकरेज के साथ, हम स्व-निर्देशित निवेशकों के लिए एक निष्पादन मंच भी लाएंगे।’ जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ब्लैकरॉक के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट, परिसंपत्ति आवंटन और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता को JFSL की डिजिटल पहुंच और पैमाने के साथ जोड़कर भारत के लोगों को सुलभ, किफायती और व्यक्तिगत निवेश समाधान प्रदान करेगा।

पिछले हफ्ते, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 104.54 करोड़ रुपये में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) के 7.91 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। इस सौदे के पूरा होने के साथ ही, जेपीबीएल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जेपीबीएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 7,90,80,000 इक्विटी शेयर 13.21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से जेएफएस को बेच दी, जिससे उसकी हिस्सेदारी 17.8% से घटकर शून्य हो गई, जो सभी विनियामक अनुमोदनों के अधीन है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख