return to news
  1. Jio Financial Services Q3FY25 Results: नेट प्रॉफिट ₹295 Cr पर कायम, आमदनी 6% बढ़ी

मार्केट न्यूज़

Jio Financial Services Q3FY25 Results: नेट प्रॉफिट ₹295 Cr पर कायम, आमदनी 6% बढ़ी

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 18, 2025, 10:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Jio Financial Services Q3FY25 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹689 करोड़ रहा था।

शेयर सूची

JIOFIN
--
पिछली तिमाही में हुआ था ज्यादा मुनाफा

पिछली तिमाही में हुआ था ज्यादा मुनाफा

Jio Financial Services ने दिसंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का अपना रिपोर्ट का जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि उसे ₹295 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है जो लगभग पिछले साल जितना ही है। हालांकि, यह इस साल की पिछली तिमाही से काफी कम रहा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹294 करोड़ का कंसॉलिडेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹689 करोड़ रहा था।

तीसरी तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर ₹449 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹414 करोड़ थी। कुल खर्च में भी सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई। यह बढ़कर ₹131 करोड़ हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹99 करोड़ था।

दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान, कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली रूप से सुधरकर ₹1,296 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,294 करोड़ था।

रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा

शुक्रवार को ही भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने भी अपनी आमदनी की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 24% बढ़ा है। चार्जेस में इजाफा करने से कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में वृद्धि हुई है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में बढ़कर ₹6,477 करोड़ रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹5,208 करोड़ था।

कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹6,231 करोड़ रहा था। जियो की ऑपरेशन्स से कमाई दिसंबर तिमाही में बढ़कर ₹29,307 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹25,368 करोड़ थी।

जियो प्लेटफॉर्म का नेट प्रॉफिट 26% बढ़ा

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25.95% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया है। चार्जेस बढ़ाने से कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) बढ़कर ₹203.3 हो गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार और डिजिटल कारोबार को देखने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आमदनी दिसंबर तिमाही में 19.41% बढ़कर ₹33,074 करोड़ हो गई। कंपनी का सकल राजस्व चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19.19% बढ़कर ₹38,750 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹32,510 करोड़ था।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 24% बढ़कर ₹6,477 करोड़ रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹5,208 करोड़ था।

कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹6,231 करोड़ रहा था। जियो की ऑपरेशन्स से आमदनी दिसंबर तिमाही में बढ़कर ₹29,307 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹25,368 करोड़ थी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख