return to news
  1. Jio BlackRock म्यूचुअल फंड ने पहले NFO से जुटाए ₹17,800 करोड़, टॉप-15 AMC में एंट्री

मार्केट न्यूज़

Jio BlackRock म्यूचुअल फंड ने पहले NFO से जुटाए ₹17,800 करोड़, टॉप-15 AMC में एंट्री

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 07, 2025, 16:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला ज्वॉइंट वेंचर है। यह फंड तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं, जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से जुटाया गया है।

Jio BlackRock

Jio BlackRock म्यूचुअल फंड ने पहले NFO से जुटाए ₹17,800 करोड़

Jio BlackRock AMC: जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपने पहले New Fund Offer (NFO) यानी कि नई कोष पेशकश से कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। कंपनी का यह एनएफओ अब बंद हो गया है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला ज्वॉइंट वेंचर है। यह फंड तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं, जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से जुटाया गया है। यह एनएफओ 30 जून, 2025 को तीन दिन के लिए खोला गया था और इसमें 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों ने इन्वेस्ट किया। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स की भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एनएफओ भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश में प्रबंधन के तहत ऋण परिसंपत्तियों के लिहाज से टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश तीन नकद या डेट म्यूचुअल फंड योजनाओं में जुटाया गया, जिसमें जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल हैं। एनएफओ ने 30 जून को शुरू हुई और 2 जुलाई को बंद हुए ऑफर पीरियड के दौरान 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक रिटेल इन्वेस्टर्स से निवेश दर्ज किया। कंपनी का पहला एनएफओ कैश या डेट फंड सेगमेंट में भारत के सबसे बड़े एनएफओ में से एक बन गया, जिसने ‘47 फंड हाउसों में से देश में डेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट द्वारा टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को शामिल किया।’

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.46% बढ़कर 329.70 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। पिछले सप्ताह के मुकाबले शेयर में 0.46% की गिरावट आई, लेकिन जुलाई की शुरुआत से इसमें 0.58% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शेयर में 43.62% और साल-दर-साल आधार पर 10.04% की बढ़ोतरी हुई। 3 मार्च, 2025 को यह 52-सप्ताह के निचले स्तर 198.65 रुपये पर पहुंच गया और 27 सितंबर, 2024 को 363 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 7 जुलाई, 2025 तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का कुल मार्केट कैप 2.09 लाख करोड़ रुपये है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख