return to news
  1. Jainik Power and Cables IPO पर आज से बुकिंग शुरू, क्या है इशू साइज, प्राइस बैंड? हर जरूरी डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Jainik Power and Cables IPO पर आज से बुकिंग शुरू, क्या है इशू साइज, प्राइस बैंड? हर जरूरी डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 10, 2025, 08:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Jainik Power and Cables IPO Launch: एल्युमिनियम वायर रॉड्स बनाने वाली कंपनी Jainik Power and Cables के आईपीओ पर 10 जून से 12 जून तक बुकिंग चलेगी। ₹51.30 करोड़ के इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। अगले हफ्ते मंगलवार 17 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग हो सकती है।

Jainik Power and Cables IPO पर बोली गुरुवार 12 जून तक लगेगी।

Jainik Power and Cables IPO पर बोली गुरुवार 12 जून तक लगेगी।

Jainik Power and Cables IPO: एल्युमिनियम वायर रॉड्स बनाने वाली कंपनी Jainik Power and Cables का आईपीओ (Intitial Public Offering, IPO) आज, मंगलवार 10 जून को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। इस आईपीओ पर बोली गुरुवार 10 जून तक लगेगी। इसमें निवेश का प्लान है तो इससे जुड़ी सभी जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।

अहम तारीखें

Jainik Power and Cables IPO एक बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें कुल 46.63 लाख नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं जाएगा।

₹51.30 करोड़ के इस आईपीओ के शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार 13 जून को हो सकता है। इसके बाद अगले हफ्ते सोमवार, 16 जून को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और अगले दिन, मंगलवार 17 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग हो सकती है।

IPO डीटेल्स

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹100 - ₹110 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.2 लाख होती है। वहीं, हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों के लिए यह न्यूनतम सीमा दो लॉट यानी 2400 शेयर्स है जिसकी कुल कीमत ₹2.64 लाख होती है।

इसमें निवेश के लिए योग्य-संस्थागत निवेशकों के लिए इशू का 50% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। Jainik Power and Cables IPO के लिए Fast Track Finsec Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Skyline Financial Services Private Ltd इसके रजिस्ट्रार हैं।

कंपनी के बारे में

साल 2011 में बनी Jainik Power and Cables ने एल्युमिनियम स्क्रैप और इन्गॉट का आयात कर व्यापार की शुरुआत की थी। FY20 में कंपनी ने कच्चे माल के साथ-साथ एल्युमिनियम वायर रॉड्स की ट्रेडिंग शुरू कर दी। FY23 में कंपनी ने अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए एल्युमिनियम वायर रॉड्स का निर्माण शुरू कर दिया।

कंपनी की एक मैन्युफैक्चरिंग इकाई हरियाणा में है जिसकी इंस्टॉल्ड कपैसिटी 24 हजार टन है और मार्च, 2025 तक इसका कपैसिटी यूटिलाइजेशन 60% था। कंपनी का प्लान है कि अगले कुछ साल में उत्पादन क्षमता को सालाना 20% तक बढ़ाया जा सके। इसके लिए नई मशीनरी को इंस्टॉल किया जाना है।

IPO का लक्ष्य

इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का 21.42% हिस्सा नया प्लांट स्थापित करने में लगाया जाएगा। इसके अलावा 45.81% हिस्सा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, 23.10% हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने और 9.75% हिस्सा कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।