return to news
  1. ITC Hotels Q4 results: मार्च तिमाही में 20% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 4.5% का इजाफा

मार्केट न्यूज़

ITC Hotels Q4 results: मार्च तिमाही में 20% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 4.5% का इजाफा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 15, 2025, 14:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ITC Hotels Q4 results: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 215 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.59 फीसदी की मामूली गिरावट है।

शेयर सूची

ITCHOTELS
--
Following the earnings announcement, shares of ITC Hotels were trading 0.62% higher at ₹203.20 apiece on the National Stock Exchange.

Following the earnings announcement, shares of ITC Hotels were trading 0.62% higher at ₹203.20 apiece on the National Stock Exchange.

ITC Hotels Q4 results: आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने आज 15 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 215 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.59 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 200.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

ITC Hotels का रेवेन्यू 4.5 फीसदी बढ़ा

मार्च तिमाही में आईटीसी होटल्स का रेवेन्यू 4.5 फीसदी बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही के दौरान आईटीसी होटल्स का EBITDA भी 8.4 फीसदी बढ़कर 413 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 380.6 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का EBITDA मार्जिन भी पिछले साल की समान तिमाही में 37.5 फीसदी से बढ़कर 38.9 फीसदी हो गया।

विशाखापत्तनम में होटल बनाएगी कंपनी

कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक होटल के निर्माण के लिए ₹328 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर को भी मंजूरी दी है। वर्तमान में ITC होटल मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के माध्यम से विशाखापत्तनम में दो होटलों का प्रबंधन करता है। नए होटल में लगभग 200 रूम होंगे। इसका निर्माण 2029 तक पूरा होने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख