return to news
  1. ITC Hotels Q4 Preview: नतीजों से पहले शेयरों में दबाव, क्या बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कंपनी?

मार्केट न्यूज़

ITC Hotels Q4 Preview: नतीजों से पहले शेयरों में दबाव, क्या बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कंपनी?

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 15, 2025, 10:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ITC Hotels Q4: निवेशक आईटीसी होटल्स के वित्तीय आंकड़ों के साथ ही इसकी आगे की रणनीति पर बारीकी से नजर रखेंगे। इसके साथ ही कंपनी के नतीजों की तुलना टाटा ग्रुप की Indian Hotels Company के साथ की जा सकती है। कंपनी पांच वर्षों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार 200 से अधिक होटलों तक करने की योजना बना रही है।

शेयर सूची

ITCHOTELS
--
ITC से होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद बनी यह एंटिटी 29 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई है।

ITC से होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद बनी यह एंटिटी 29 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई है।

ITC Hotels Q4 Preview: आईटीसी लिमिटेड की नई एंटिटी आईटीसी होटल्स FY25 की मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी आज 15 मई को तिमाही नतीजे जारी करेगी। नतीजों से पहले आईटीसी होटल्स के शेयरों में 0.20 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 201.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

आईटीसी लिमिटेड से होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद बनी यह एंटिटी 29 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई है। इसके शेयर NSE पर 30.7 फीसदी के डिस्काउंट के साथ ₹180 के भाव पर लिस्ट हुए। इसके अलावा, BSE पर इसकी लिस्टिंग 188 रुपये पर हुई।

आईटीसी के होटल बिजनेस का डीमर्जर 1 जनवरी 2025 को प्रभावी हुआ, जिसमें 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई। इस कदम ने आईटीसी होटल को पैटेंग कंपनी से अलग कर दिया।

ITC Hotels Q4: इन फैक्टर्स पर होगा फोकस

निवेशक आईटीसी होटल्स के वित्तीय आंकड़ों के साथ ही इसकी आगे की रणनीति पर बारीकी से नजर रखेंगे। इसके साथ ही कंपनी के नतीजों की तुलना टाटा ग्रुप की Indian Hotels Company के साथ की जा सकती है।

मार्च 2025 तिमाही में द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25% अधिक है। इसका रेवेन्यू 27% बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹1,951 करोड़ था।

मार्च तिमाही में IHCL का EBITDA 30% बढ़कर ₹918.74 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹706 करोड़ था। इसका EBITDA मार्जिन 36.19% से बढ़कर 36.94% हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.25 प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

ITC Hotels का क्या है फ्यूचर प्लान

शेयर बाजारों में लिस्ट होने के बाद ITC Hotels ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार 200 से अधिक होटलों तक करने की योजना बना रही है। वर्तमान में, ITC होटल्स के पास 90 से अधिक जगहों पर 13000 से अधिक रूम हैं, जहां इसके पास कुल 140 से अधिक प्रॉपर्टीज हैं। आज, सभी की निगाहें कंपनी की योजनाओं और आगे की अन्य रणनीतियों पर मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर होंगी।

ITC Hotels का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

दिसंबर 2024 तिमाही में ITC होटल्स ने अपना अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया। तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू ₹922 करोड़ रहा, जो सालाना 14.6% बढ़ा। इस बीच इसका प्रॉफिट बिफोर टैक्स ₹302 करोड़ रहा, जो कि सालाना 43.4% बढ़ा। कंपनी को रिटेल, वेडिंग और फूड और बेवरेज (F&B) सेगमेंट्स से फायदा हुआ।

ITC Hotels से बाजार को बड़ी उम्मीदें

जेफरीज ने फरवरी 2025 में अपनी रिपोर्ट में कहा कि ITC Hotels इस सेक्टर में मजबूत नंबर 2 पोजिशन पर है। जेफरीज का मानना है कि अब जब ITC Hotels अपनी मूल कंपनी से अलग हो चुकी है, तो इसका स्वतंत्र रूप से अच्छा प्रदर्शन करना इसके शेयर की वैल्यू को बढ़ा सकता है।

जेफरीज ने अनुमान लगाया कि FY24 से FY27 के बीच यात्रा और पर्यटन की मांग बनी रहेगी, जिससे कंपनी की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होगी। इसके अनुसार, होटल बिजनेस में मुनाफा (EBITDA) 15% की सालाना दर से बढ़ सकता है, और कुल EBITDA ग्रोथ 16% तक पहुंच सकती है।

साथ ही, टैक्स के बाद का मुनाफा (PAT) 19% की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, FY25 में श्रीलंका में नए प्रोजेक्ट्स शुरू होने से होने वाले डिप्रिशिएशन की वजह से ग्रोथ थोड़ी धीमी हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख