return to news
  1. IRFC share: Navratna का दर्जा मिलते है रॉकेट बना शेयर, 3 दिन में 9% भागा

मार्केट न्यूज़

IRFC share: Navratna का दर्जा मिलते है रॉकेट बना शेयर, 3 दिन में 9% भागा

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 12:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज की तेजी के साथ IRFC का मार्केट कैप बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 229.05 रुपये और 52-वीक लो 108.05 रुपये है। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 47 फीसदी डाउन है।

शेयर सूची

IRFC
--
IRFC Share: यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

IRFC Share: यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयरों में आज 6 मार्च को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 120.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान यह स्टॉक करीब 9 फीसदी भाग चुका है।

IRFC का शेयर 52-वीक हाई से 47% नीचे

आज की तेजी के साथ IRFC का मार्केट कैप बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 229.05 रुपये और 52-वीक लो 108.05 रुपये है। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 47 फीसदी डाउन है।

फोकस में है IRFC का शेयर

IRFC को हाल ही में भारत सरकार से नवरत्न का दर्जा मिला है। यह सम्मान IRFC के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) में से एक है। इस खबर के बाद स्टॉक में खरीदारी हो रही है।

मार्च 2018 में इसे मिनी-रत्न कैटेगरी-I का दर्जा मिला। कंपनी का आईपीओ जनवरी 2021 में ₹26 के भाव पर आया था। आईपीओ प्राइस के हिसाब से शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

IRFC के तिमाही नतीजे

31 मार्च 2024 तक IRFC ने ₹26600 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू और ₹6400 करोड़ से अधिक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। यह IRFC को भारत में तीसरी सबसे बड़ी सरकारी NBFC कंपनी बनाता है।

फर्म ने भारतीय रेलवे के लिए लगभग 80% रोलिंग स्टॉक के फाइनेंसिंग में अहम भूमिका निभाई है। यह इंटरनेशनल मार्केट्स में 30 साल की अवधि का बॉन्ड लॉन्च करने वाला पहला CPSE था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख