return to news
  1. IREDA Share: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना शेयर, 7 फीसदी की शानदार तेजी

मार्केट न्यूज़

IREDA Share: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना शेयर, 7 फीसदी की शानदार तेजी

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 11:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IREDA का IPO नवंबर 2023 में 32 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। वहीं, इसके शेयरों की लिस्टिंग 50 रुपये के भाव पर हुई। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 56 फीसदी का मुनाफा हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है।

शेयर सूची

IREDA ने FY25 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं।

IREDA ने FY25 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं।

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में आज 16 अप्रैल को 7 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी बढ़कर 175.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 47,116 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 137 रुपये है।

IREDA के तिमाही नतीजे मजबूत

दरअसल, IREDA ने FY25 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 501.55 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान IREDA का रेवेन्यू भी लगभग 37 फीसदी बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया है।

तिमाही के दौरान IREDA की इंटरेस्ट इनकम में भी 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1861.14 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 41 फीसदी बढ़कर 1284.75 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने 25.14 फीसदी का नेट प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया। हालांकि, यह वित्त वर्ष 24 में दर्ज 25.22 फीसदी शुद्ध लाभ मार्जिन से मामूली गिरावट है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी वित्त वर्ष 24 में 33.92 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 25 में 31.01 फीसदी हो गया।

IREDA के शेयरों का प्रदर्शन

IREDA का आईपीओ नवंबर 2023 में 32 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। वहीं, इसके शेयरों की लिस्टिंग 50 रुपये के भाव पर हुई। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 56 फीसदी का मुनाफा हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है।

आईपीओ निवेशकों को पिछले करीब डेढ़ साल में लगभग 450 फीसदी का मुनाफा हुआ है। हालांकि, पिछले 6 महीने में IREDA के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने महज 9 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।