return to news
  1. IREDA Share Price: इरेडा को QIP से मिला जबर्दस्त फायदा, पिछले एक सप्ताह में भागे शेयर

मार्केट न्यूज़

IREDA Share Price: इरेडा को QIP से मिला जबर्दस्त फायदा, पिछले एक सप्ताह में भागे शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 14:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IREDA QIP: 5 से 10 जून के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट खोला गया था, जिसको घरेलू और विदेशी योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers, QIBs) दोनों से काफी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इसमें इंश्योरेंस कंपनियां, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शामिल हैं।

शेयर सूची

योग्य संस्थागत प्लेसमेंट

इरेडा को QIP से मिला जबर्दस्त फायदा

Indian Renewable Energy Development Agency Ltd. (IREDA) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखने को मिली है। दरअसल सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (qualified institutions placement, QIP) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। 5 से 10 जून के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट खोला गया था, जिसको घरेलू और विदेशी योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers, QIBs) दोनों से काफी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इसमें इंश्योरेंस कंपनियां, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शामिल हैं। बोर्ड ने बुधवार को आयोजित अपनी बैठक में योग्य संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

क्यूआईपी को 1,500 करोड़ रुपये के आधार इश्यू साइज के मुकाबले 2,005.90 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ ओवरसब्सक्राइब किया गया, जिससे 1.34 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। इरेडा ने कहा कि कैपिटल 165.14 रुपये प्रति शेयर की दर से 12.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करके जुटाई गई, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 155.14 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है। 165.14 रुपये का ईश्यू प्राइस 173.83 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस पर 5% की छूट दर्शाता है। इस इश्यू के जरिए जुटाई गई पूंजी इरेडा की टियर-1 पूंजी और समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) को और मजबूत करेगी, जिससे भारत में विस्तारित अक्षय ऊर्जा क्षेत्र का समर्थन करने की इसकी क्षमता बढ़ेगी।

इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘नवंबर 2023 में हमारे आईपीओ के बाद कम समय में इस क्यूआईपी का सफलतापूर्वक पूरा होना निवेशक समुदाय और एमएनआरई द्वारा कंपनी में रखे गए भरोसे और विश्वास का प्रमाण है।’ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अंतर्गत इरेडा, देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को वित्तपोषित करने और बढ़ावा देने का काम करता है। पिछले एक सप्ताह में इरेडा के शेयरों में करीब 4.31% की तेजी देखने को मिली है, जो करीब 8 रुपये प्रति शेयर की बढ़त दर्शाता है। इरेडा के शेयर करीब 180 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।