return to news
  1. IREDA Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 37% बढ़ गया मुनाफा, रेवेन्यू में भी 38% का उछाल

मार्केट न्यूज़

IREDA Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 37% बढ़ गया मुनाफा, रेवेन्यू में भी 38% का उछाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 10, 2026, 11:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IREDA ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 2,140 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34.8% बढ़कर ₹897.5 करोड़ हो गई, जबकि Q3 FY25 में यह ₹665.8 करोड़ थी।

IREDA

IREDA: दिसंबर तिमाही में कर्ज वितरण 32 फीसदी बढ़कर 9,860 करोड़ रुपये रहा।

IREDA Q3 Results: पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने इस दौरान 585 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मुख्य रूप से कंपनी की आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 425 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

IREDA का रेवेन्यू भी 38% बढ़ा

IREDA ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 2,140 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34.8% बढ़कर ₹897.5 करोड़ हो गई, जबकि Q3 FY25 में यह ₹665.8 करोड़ थी।

बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी गिरकर 136.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 38,388.15 करोड़ रुपये पर आ गया है।

IREDA के चेयरमैन ने नतीजों पर क्या कहा?

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘इस तिमाही में इरेडा का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव को तेज करने के हमारे प्रतिबद्धता को दिखाता है। ऋण वितरण, नेट वर्थ और मुनाफे में बढ़ोतरी हमारे अंशधारकों के भरोसे को दिखाती है।’’

दिसंबर तिमाही में कर्ज वितरण 32 फीसदी बढ़कर 9,860 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,449 करोड़ रुपये था। इस दौरान नेटवर्थ बढ़कर 13,537 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले दिसंबर तिमाही में 9,842 करोड़ रुपये था।

IREDA ने इस साल 1 जनवरी को शेयर किए गए एक अपडेट में अपने कुछ खास बिजनेस मेट्रिक्स का खुलासा किया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, IREDA की लोन बुक पिछले साल की तुलना में 27.6% बढ़कर ₹87,975 करोड़ हो गई है, जो इस फाइनेंशियल ईयर के पहले छह महीनों में लोन बुक की 31% ग्रोथ से थोड़ी कम है। साल के पहले नौ महीनों में IREDA का डिस्बर्समेंट 44.5% बढ़कर ₹24,903 करोड़ हो गया, जबकि सैंक्शन में 29% की बढ़ोतरी हुई। पहले छह महीनों में ये दोनों मेट्रिक्स 54% और 86% बढ़े थे।

Tejas Networks के कैसे रहे नतीजे?

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी तेजस नेटवर्क्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 196.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसकी मुख्य वजह सरकारी कंपनी BSNL से खरीद ऑर्डर का टालना और कम बिक्री होना है। कंपनी ने एक साल पहले 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू लगभग 88 फीसदी घटकर 306.79 करोड़ रुपये रहा जो एक साल 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 2,642 करोड़ रुपये था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख